कांस्य किसका मिश्रधातु है?
(A) कॉपर और लेड
(B) कॉपर और टिन
(C) कॉपर और सिल्वर
(D) कॉपर और जिंक
लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) के मुख्य घटक हैं?
(A) ईथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन
(B) मीथेन, कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन
(C) मीथेन, ईथेन और हेक्सेन
(D) मीथेन, पेंटेन और हेक्सेन
गर्मियों के दौरान, मिट्टी के बर्तन में रखा पानी किसके कारण ठंडा हो जाता है?
(A) वाष्पीकरण
(B) डिफ्यूजन
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) ऑस्मोसिस
यूरिया का निर्माण कहां होता है?
(A) पित्ताशय
(B) लीवर
(C) किडनी
(D) मूत्राशय
पौधे जो खारे पानी में पैदा होते है ,उन्हें कहते है?
(A) मेलोफाइटस
(B) थैलोंफाइटस
(C) हाईड्रोफाइटस
(D) हैलोफाइटस
निम्न में से किस धातु को जंग मुक्त बनाने के लिए लोहे के साथ प्रयोग किया जाता है?
(A) क्रोमियम
(B) टिन
(C) एल्युमिनियम
(D) कार्बन
ध्वनि का वेग न्यूनतम होता है?
(A) वायु
(B) लोहा
(C) वैक्यूम
(D) जल
मनुष्य के कान में कितनी हड्डियाँ होती हैं?
(A) 6
(B) 9
(C) 4
(D) 10
हमारे शरीर का भार अधिकतर किसका बना होता है?
(A) पानी से
(B) त्वचा के हिस्से
(C) हड्डियों से
(D) शरीर के अंग
कृत्रिम वर्षा के लिए निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है?
(A) सिल्वर आयोडाइड
(B) उपरोक्त सभी
(C) सिल्वर ब्रोमाइड
(D) अमोनियम नाइट्रेट
Get the Examsbook Prep App Today