Get Started

शीर्ष 30 भारतीय भूगोल प्रश्न और उत्तर

8 months ago 5.5K Views
Q :  

हाल ही मे शुरू हुए भारत के हल्दीबाड़ी (पश्चिम बंगाल) और बांग्लादेश के चिलाहाटी रेल मार्ग पर नियमित मालगाड़ी सेवा शुरू हुई। यह रेल मार्ग कब से बंद था?

(A) 1948

(B) 1962

(C) 1965

(D) 1971

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा (जैवमण्डलीय सुरक्षित क्षेत्र - राज्य) सही सुमेलित नहीं है?

(A) नोकरेक - मेघालय

(B) मानस - असम

(C) शीत मरुभूमि - हिमाचल प्रदेश

(D) अगस्त्यमलाई - कर्नाटक

Correct Answer : D

Q :  

सियाल , सीमा और नीफे हैं -

(A) ज्वालामुखी स्थलाकृतियाँ

(B) पृथ्वी की परतें

(C) पर्वतों के प्रकार

(D) भूकंप तरंगें

Correct Answer : B

Q :  

'दीर्घ ज्वार' आते हैं -

(A) केवल पूर्णिमा को

(B) केवल अमावस्या को

(C) पूर्णिमा और अमावस्या दोनों को

(D) न तो पूर्णिमा को ना ही अमावस्या को

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन भारत में सर्वाधिक प्रतिशत क्षेत्र में विस्तृत हैं?

(A) शंकुधारी

(B) ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पतझड़

(C) ऊष्ण कटिबंधीय सदाबहार

(D) उपोष्ण कटिबंधीय पाइन ( चीड़ )

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में आन्तरिक जलमार्ग का सर्वाधिक विकास हुआ है ?

(A) दक्षिण अमेरिका

(B) उत्तर अमेरिका

(C) एशिया

(D) यूरोप

Correct Answer : D

Q :  

ब्यूनस आयर्स निम्न में से किसलिए प्रसिद्ध है ?

(A) डेयरी पदार्थ व मांस

(B) रेशमी वस्त्र

(C) ऊनी वस्त्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

यूरोप का सर्वाधिक महत्वपूर्ण बन्दरगाह रॉटरडम किस देश में स्थित है ?

(A) नीदरलैंड

(B) बेल्जियम

(C) जर्मनी

(D) फ्रांस

Correct Answer : A
Explanation :
रॉटरडैम का बंदरगाह यूरोप का सबसे बड़ा बंदरगाह है, और पूर्वी एशिया के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा बंदरगाह है, जो नीदरलैंड के दक्षिण हॉलैंड प्रांत में रॉटरडैम शहर में और उसके पास स्थित है।



Q :  

निम्नलिखित में से किस प्रकार के वनों का विस्तार केवल उत्तरी गोलार्द्ध में पाया जाता है ?

(A) भूमध्यसागरीय वन

(B) समशीतोष्ण कोणधारी वन

(C) मानसूनी वन

(D) विषुवतरेखीय उष्णार्द्र वन

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से कौन सर्वाधिक औद्योगीकृत देश है ?

(A) मलेशिया

(B) बांग्लादेश

(C) नेपाल

(D) सिंगापुर

Correct Answer : D

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today