Get Started

शीर्ष 30 भारतीय भूगोल प्रश्न और उत्तर

Last year 6.2K द्रश्य
Top 30 Indian Geography Questions and Answers Top 30 Indian Geography Questions and Answers
 

शीर्ष 30 भारतीय भूगोल प्रश्न और उत्तर      

  Q :  

पृथ्वी की धुरी है ?

(A) झुकी हुई

(B) वक्रीय

(C) क्षैतिज

(D) उर्ध्वाधर

Correct Answer : A

Q :  

रिहंद बांध किस राज्य में है?

(A) पंजाब

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) बिहार

Correct Answer : B

Q :  

निमन्लिखित में कौन सी नदी विभ्रंश घाटी से होकर गुजरती है?

(A) ताप्ती

(B) व्यास

(C) गोदावरी

(D) कृष्णा

Correct Answer : C

Q :  

At what place is Delhi in the country in greenery?

(A) 1st

(B) 2nd

(C) 3rd

(D) 4th

Correct Answer : D

Q :  

दिल्ली का पहला अखबार कब प्रकाशित हुआ था ?

(A) 1836

(B) 1830

(C) 1827

(D) 1825

Correct Answer : A

Q :  

दिल्ली किस नदी के किनारे पर बसी हुई है ?

(A) सतलज

(B) यमुना

(C) मंदाकिनी

(D) व्यास

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किन नदियों के डेल्टाई भागों में मँग्रोव वन पाए जाते हैं ?

( i ) गंगा

( ii ) गोदावरी

( iii ) कृष्णा

(A) केवल ( 1 )

(B) ( i ) तथा( ii )

(C) ( i ) तथा ( iii )

(D) ( i ), ( ii ) तथा ( iii )

Correct Answer : D

Q :  

वंडूर राष्ट्रीय उद्यान (महात्मा गाँधी समुद्री राष्ट्रीय उद्यान) अवस्थित है-

(A) अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह में

(B) लक्षद्वीप में

(C) तमिलनाडु में

(D) पुडुचेरी में

Correct Answer : A

Q :  

कौनसा स्टील कारखाना भारत की स्वतंत्रता से पहले स्थापित किया गया?

(A) भिलाई

(B) बोकारो

(C) राउरकेला

(D) जमशेदपुर

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा हिमनद नुब्रा घाटी में अवस्थित है?

(A) बाटुरा

(B) हिस्पार

(C) बाल्टोरो

(D) सियाचिन

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें