Get Started

टॉप 30 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

3 years ago 15.9K Views
Q :  

महात्मा गाँधी का 'राजनीतिक गुरु' कौन था ?

(A) गोपालकृष्ण गोखले

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) अरविन्द घोष

(D) लाला लाजपत राय

Correct Answer : A

Q :  

गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?

(A) 1699

(B) 1707

(C) 1657

(D) 1599

Correct Answer : A

Q :  

12 अप्रैल, 1944 को सुभाष चंद्र बोस ने एक नगर में 'भारतीय राष्ट्रीय सेना' का झंडा फहराया था. वह नगर इस समय किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में है ?

(A) अंडमान एवं निकोबार द्वीप-समूह

(B) त्रिपुरा

(C) मणिपुर

(D) मिजोरम

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा एल.पी.जी. का प्रमुख घटक है ?

(A) मेथैन

(B) ब्यूटेन

(C) प्रोपेन

(D) एथेन

Correct Answer : C

Q :  

मीनामाता रोग किस कारण से हुआ था ?

(A) पारा

(B) जस्ता

(C) कैडमियम

(D) सीसा

Correct Answer : A

Q :  

पहली बार परमाणु बम कहाँ फेंका गया था ?

(A) टोक्यो

(B) हाँगकाँग

(C) नागासाकी

(D) हिरोशिमा

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today