किस विद्रोह का मुख्य कारण राजा जगन्नाथ सिंह द्वारा शोषण तथा उसका अंग्रेजों का पिछलग्गू होना था?
(A) संथाल विद्रोह
(B) भूमिज विद्रोह
(C) हो विद्रोह
(D) इनमें से कोई नहीं
हजारीबाग में अंग्रेजों का प्रवेश किसके नेतृत्व में हुआ?
(A) रिपन
(B) विलिंग्टन
(C) मेयो
(D) कैमक
संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम कब पारित किया गया था?
(A) 1959
(B) 1949
(C) 1969
(D) 1939
किसके अनुयायियों को ताना भगत कहा जाता है?
(A) जतरा उरांव
(B) भूषण सिंह
(C) बिरसा मुंडा
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन आजादी और स्वतंत्रता का विरोध करता है?
(A) केंद्रीकरण।
(B) विकेंद्रीकरण।
(C) निजीकरण।
(D) राष्ट्रीयकरण।
भारत का दूसरा मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था?
(A) सुकुमार सेन
(B) एस.पी. सेन वर्मा
(C) राजीव कुमार
(D) टी. स्वामीनाथन
एलोरा गुफाओं का निर्माण कराया था ?
(A) चोलो
(B) पल्लवों ने
(C) पालों ने
(D) राष्ट्रकूटों ने
पल्लवों की राजधानी थी ?
(A) प्राकृत
(B) संस्कृत
(C) तमिल
(D) इनमें से कोई नहीं
यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी ?
(A) कल्याणी
(B) वारंगल
(C) देवगिरि
(D) इनमें से कोई नहीं
चोल युग किसके लिए प्रसिद्ध था ?
(A) ग्रामीण सभाएँ
(B) लंका से व्यापर
(C) धार्मिक सभाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Get the Examsbook Prep App Today