प्रथम जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था ?
(A) वल्लभी
(B) पावा
(C) आबू
(D) पाटलिपुत्र
जैन परंपरा के अनुसार महावीर कौन-से तीर्थंकर थे ?
(A) 1st
(B) 10th
(C) 18th
(D) 24th
1. जैन धर्म और बौद्ध धर्म की उत्पत्ति बाद के वैदिक काल के दौरान हुई जब जन महाजनपदों में विकसित हो रहे थे।
2. जैन धर्म की स्थापना ऋषभदेव ने की थी जिनका जन्म अयोध्या में हुआ था और उनका प्रतीक बैल था।
क्र. सं. - नाम - प्रतीक - जन्मस्थान
1 ऋषभनाथ (आदिनाथ) सांडअयोध्या
2 अजीतनाथहाथीअयोध्या
22 नेमिनाथशंखद्वारका
23 पार्श्वनाथसाँपकाशी
24 महावीर सिंहशेरक्षत्रियकुंड
सांची क्यों विख्यात है ?
(A) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप
(B) गुहा चित्रकारी
(C) अशोक के शिलालेख
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
राजवंश राजधानी
A. शुंग i. महोबा
B. सातवाहन ii . बनवासी
C. कदम्ब iii . पैठन
D. चन्देल iv . पाटलीपुत्र
सही कूट का चयन कीजिए :
A B C D
(A) iv iii ii i
(B) iv ii iii i
(C) i iv ii iii
(D) i iii iii iv
'जातक' किसका ग्रंथ है ?
(A) वैष्णव
(B) शैव
(C) बौद्ध
(D) जैन
बौद्ध ग्रंथ 'पिटकों' की रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में की गई थी ?
(A) पालि
(B) संस्कृत
(C) अर्द्धमागधी
(D) प्राकृत
जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है ?
(A) कर्म
(B) विराग
(C) अहिंसा
(D) निष्ठा
किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) हर्षवर्धन
(C) चन्द्रगुप्त
(D) अशोक
बौद्ध धर्म ग्रहण करनेवाली पहली महिला कौन थी ?
(A) बिम्बा
(B) महामाया
(C) महाप्रजापति गौतमी
(D) यशोधरा
पिट्रा ड्यूरा का आरंभ किसने किया ?
(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Get the Examsbook Prep App Today