' इंडिका ' पुस्तक लिखी गई है?
(A) रक्षित
(B) समुद्रगुप्त
(C) मेगस्थनीज
(D) विशाखदत्त
किसने उल्लेख किया है कि 'नंदों ने अपना कोष गंगा की धारा में छिपा रखा था' ?
(A) मामूलनार
(B) नक्कीरर
(C) तिरुवल्लुवर
(D) इनमें से कोई नहीं
किस संग्रहालय में कुषाणकालीन मूर्तियों का संग्रह अधिक मात्रा में हैं ?
(A) मुम्बई संग्रहालय
(B) दिल्ली संग्रहालय
(C) मथुरा संग्रहालय
(D) मद्रास संग्रहालय
भारत में प्रथम बार सैनिक शासन व्यवहार में लाया गया ?
(A) ग्रीकों द्वारा
(B) पार्थियनों द्वारा
(C) मुगलों द्वारा
(D) शकों द्वारा
किस वंश के शासकों ने 'क्षत्रप प्रणाली' का प्रयोग किया ?
(A) गुप्तों
(B) ईरानियों ने
(C) शकों ने
(D) हिन्द-यवनों ने
कौटिल्य द्वारा रचित अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित है ?
(A) 11
(B) 12
(C) 15
(D) 17
किसने पाटलिपुत्र को पोलिब्रोथा कहा ?
(A) स्ट्रैबो
(B) मेगास्थनीज
(C) प्लूटार्क
(D) एरियन
नंद वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया ?
(A) मौर्य
(B) कुषाण
(C) गुप्त
(D) शुंग
निम्नलिखित में अशोक का उत्तराधिकारी कौन था ?
(A) कुणाल
(B) कुणाल
(C) बिन्दुसार
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में कौन मौर्य वंश का शासक नहीं है ?
(A) अजातशत्रु
(B) अशोक
(C) बिन्दुसार
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
Get the Examsbook Prep App Today