जब महात्मा गांधी को गिरफ्तार किया गया था, तो नमक सत्याग्रह का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया था ?
(A) विनोबा भावे
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) अब्बास तैयबजी
(D) मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद
निम्नलिखित में से कौन सी रिट का अर्थ है "किस अधिकार से"?
(A) परमादेश
(B) उत्प्रेषण-लेख
(C) अधिकार पृच्छा
(D) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
..…………….पंचायतें..…………….के द्वारा अस्तित्व में आयीं तथा वैसे राज्य जिनकी जनसँख्या ..……………. है, वहां मध्यवर्ती पंचायत का होना अनिवार्य नहीं है।
(A) 73 वे संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 15 लाख से कम
(B) 74 वे संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 15 लाख से कम
(C) 74 वे संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 20 लाख से कम
(D) 73 वे संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 20 लाख से कम
संविधान के किस अनुच्छेद के तहत, राज्य के राज्यपाल के पास भी सजा माफी की शक्ति है ?
(A) 141
(B) 161
(C) 171
(D) 151
राज्य विधान परिषद के कितने सदस्य विधानसभा द्वारा चुने जाते हैं ?
(A) सदस्यों का 1/6th
(B) सदस्यों का 1/3rd
(C) सदस्यों का 1/12th
(D) सदस्यों का 5/6th
राज्य विधान परिषद के सदस्यों की संख्या जो विधान सभा द्वारा निर्वाचित किये जाने हैं, निम्नलिखित सूत्र द्वारा निर्धारित की जाती है:
विधान परिषद के कुल सदस्यों का 1/3.
लोकसभा में सम्मिलित है :
(A) 550 सदस्य जिनमे 530 सदस्य राज्यों से, 18 सदस्य केन्द्रशासित प्रदेशों से, तथा 2 मनोनीत सदस्य आंग्ल भारतीय समुदाय से होते हैं ।
(B) 552 सदस्य जिनमे 530 राज्यों से, 20 केन्द्रशासित प्रदेशों से तथा 2 मनोनीत सदस्य आंग्ल भारतीय समुदाय से होते हैं ।
(C) 250 सदस्य जिनमे 238 निर्वाचित सदस्य तथा 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होते हैं ।
(D) 255 सदस्य जिनमे 240 निर्वाचित सदस्य तथा 15 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होते हैं ।
जिन विधेयकों को संसद द्वारा संसद में पुनर्विचार के लिए वापस नहीं किया जा सकता है, वे हैं :
(A) सरकार का विधेयक और धन विधेयक
(B) निजी सदस्यों का बिल और सरकार का बिल
(C) धन विधेयक और संवैधानिक संशोधन विधेयक
(D) साधारण विधेयक और धन विधेयक
जिन विधेयकों को राष्ट्रपति पुनर्विचार के लिए संसद में नहीं लौटा सकता, वे धन विधेयक हैं।
तो, सही उत्तर है:
(C) धन विधेयक और संवैधानिक संशोधन विधेयक।
निम्नलिखित में से किसे भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त नहीं किया जाता है?
(A) राज्यों के राज्यपाल
(B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश
(C) उपराष्ट्रपति
(D) मुख्य न्यायाधीश और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
भारत के उपराष्ट्रपति की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती है। उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है।
तो, सही उत्तर है:
(सी) उपराष्ट्रपति
वह अवधि क्या है जिसके भीतर राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा को संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा जाना होता है ?
(A) एक महीने के भीतर
(B) दो महीने के भीतर
(C) चार महीने के भीतर
(D) छह महीने के भीतर
26 जनवरी, 1950 से संविधान लागू होने के समय भारतीय गणतंत्र की सटीक संवैधानिक स्थिति क्या थी?
(A) एक लोकतांत्रिक गणराज्य
(B) एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य
(C) एक संप्रभु धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य
(D) एक संप्रभु धर्मनिरपेक्ष समाजवादी लोकतांत्रिक गणराज्य
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें