Get Started

शीर्ष 100 राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर

11 months ago 17.2K Views
  

शीर्ष 100 राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर          

  Q :  

राजस्थान सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार की स्थापना कब की ?

(A) 1991 AD

(B) 1993 AD

(C) 1994 AD

(D) 1998 AD

Correct Answer : C

Q :  

ज्वालामुखी क्रिया द्वारा निर्मित गुम्बदाकार आंतरिक स्थल रूप क्या कहलाता है ? 

(A) बेथोलिथ

(B) इर्ग

(C) भाकर

(D) दर्रा

Correct Answer : A
Explanation :

1. ज्वालामुखी क्रिया द्वारा निर्मित गुम्बदाकार आंतरिक स्थल रूप बेथोलिथ कहलाता है।

2. ज्वालामुखी की क्रिया में पृथ्वी के आंतरिक भाग में मैग्मा तथा गैस के निर्माण से पृथ्वी के भूपर्पटी पर आने वाले लावा तथा इससे हुए स्थलाकृतियों के निर्माण तक की प्रक्रिया सम्मिलित है। मैग्मा में सिलिका की मात्रा के आधार पर ज्वालामुखी की विस्फोटकता निर्धारित होती है।

3. ज्वालामुखी का सक्रियता के आधार पर वर्गीकरण -

- सक्रिय ज्वालामुखी : ऐसे ज्वालामुखी जिनसे लावा,गैस तथा विखडिंत पदार्थ सदैव निकलते रहते हैं, सक्रिय ज्वालामुखी कहलाते हैं। स्ट्राम्बोली (सिसली), एट्ना (इटली) कोटोपैक्सी (इक्वाडोर),बैरन द्वीप (अंडमान निकोबार,भारत) अदि सक्रीय ज्वाला मुखी के उदहारण हैं।

- सुषुप्त ज्वालामुखी : इस श्रेणी में वे ज्वालामुखी आते हैं जो वर्षो से सक्रिय नहीं परन्तु कभी भी विस्फोट कर सकते हैं। इस श्रेणी में इंडोनेशिया का क्राकाताओ तथा अंडमान का नारकोंडम द्वीप सम्मिलित हैं।

- मृत ज्वालामुखी : इस श्रेणी में वे ज्वालामुखी सम्मिलित हैं जिनमे हजारो वर्षो से कोई भी उद्भेदन नहीं हुआ है। इक्वाडोर का चिम्बाराजो, ईरान का कोहसुल्तान इसके प्रमुख उदहारण हैं।


Q :  

सिकंदर महान के आक्रमण के कारण पंजाब से राजस्थान में स्थानांतरण करने वाली जातियां थी ?

(A) अर्जुनायन व यौधेय

(B) शिवी

(C) मालव

(D) ये सभी

Correct Answer : D

Q :  

सुनारी किस सभ्यता से सम्बंधित थे ?

(A) ताम्र युगीन

(B) पाषाण युगीन

(C) लौह युगीन

(D) कांस्य युगीन

Correct Answer : C
Explanation :

1. सुनारी सभ्यता के सभी घर सबसे पुराने लौह अयस्क पिघलने वाली भट्टियों के साथ बनाए गए हैं।

2. सुनारी सभ्यता का संबंध लौह युग से है।

3. सुनारी राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक छोटा सा गाँव है।

4. यह कांतिल नदी तट के पास स्थित है।

5. सुनारी सभ्यता के लोग ज्यादातर चावल और घोड़ों का इस्तेमाल करते थे जिन्हें आर्य वैदिक संस्कृति माना जाता है।


Q :  

 " घूंघट" , " गूगडी ‘ , " बांदरा " , " इमली " क्या है ?

(A) मेवाड़ क्षेत्र में स्त्रियों के पहनावे के नाम

(B) राजस्थानी खानपान की विधियों के नाम

(C) तारागढ़ अजमेर की प्राचीर के विशाल बुर्जों

(D) मारवाड़ की लोक परम्परा में जातियों के गोत्रों के नाम

Correct Answer : C

Q :  

" कवि वृष " की उपाधि किस राजा को प्राप्त थी?

(A) मुंज

(B) राव जोधा

(C) अभय सिंह

(D) प्रताप सिंह

Correct Answer : A

Q :  

' गोगामेडी ' पशु मेला आयोजित होता है? 

(A) झालावाड जिले में

(B) हनुमागढ़ जिले में

(C) नागौर जिले में

(D) बाडमेर जिले में

Correct Answer : B

Q :  

अंग्रेजों ने मांगरोल के युद्ध ( 1821 ई. ) में कोटा महाराज के विरूद किसकी सहायता की थी ? 


(A) जालिम सिंह

(B) शम्भू सिंह

(C) बलवंत सिंह

(D) बन्ने सिंह

Correct Answer : A

Q :  

" अर्ली चौहान डायनेस्टिज ' लिखी है?

(A) नारायण सिंह

(B) दशरथ शर्मा

(C) गौरीशंकर ओझा

(D) गोपीनाथ शर्मा

Correct Answer : B

Q :  

अमरदास वैरागी साधू के वेश में अपना अंतिम समय किस क्रांतिकारी ने व्यतीत किया ? 

(A) साधू सीताराम दास

(B) जोरावर सिंह

(C) केसरी सिंह

(D) गोपाल सिंह खरवा

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today