Get Started

शीर्ष 100 भारतीय राजनीतिक जीके प्रश्न

Last year 36.7K द्रश्य
Top 100 Indian Political GK Questions   Top 100 Indian Political GK Questions
Q :  

कौन सा राजनीतिक अधिकार नहीं है ?

(A) सर्वजनिक पद प्राप्ति का अधिकार

(B) मतदान का अधिकार

(C) शिक्षा का अधिकार

(D) चुनाव में सहभागिता का अधिकार

Correct Answer : C

Q :  

योजना आयोग का अध्यक्ष होता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) नियोजन मंत्री

(C) मुख्यमंत्री

(D) राष्ट्रपति

Correct Answer : A

Q :  

संयुक्त राष्ट्र दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 13 मार्च

(B) 24 मार्च

(C) 24 अक्टूबर

(D) 15 अक्टूबर

Correct Answer : C

Q :  

आधुनिक समय में विधि का एक मात्र साधन है ?

(A) प्रथा

(B) विधानमंडल

(C) धर्म

(D) शासन

Correct Answer : D

Q :  

संयुक्त राष्ट्र संघ ने निम्नलिखित में से कौन से दिन मानव अधिकारों का घोषणा-पत्र स्वीकृत किया था ?

(A) 1945

(B) 1947

(C) 1950

(D) 1948

Correct Answer : D

Q :  

संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा पहला विशिष्ठ संगठन है ?

(A) यूनेस्को

(B) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन

(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन

(D) खाद्य एवं कृषि संगठन

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है ?

(A) रूस

(B) जर्मनी

(C) संयुक्त राज्य अमरीका

(D) इंगलैण्ड

Correct Answer : B

Q :  

संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद् की सदस्य संख्या है ?

(A) 11

(B) 14

(C) 15

(D) 19

Correct Answer : C

Q :  

विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 5th अप्रैल

(B) 5th मार्च

(C) 5th मई

(D) 5 जून

Correct Answer : D
Explanation :

1. हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है।

2. इसका उद्देश्य मानव जाति को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना होता है।

3. पहली बार 1973 में आयोजित, यह समुद्री प्रदूषण, अधिक जनसंख्या, ग्लोबल वार्मिंग, सतत विकास और वन्यजीव अपराध जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का एक मंच रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस सार्वजनिक पहुंच के लिए एक वैश्विक मंच है, जिसमें सालाना 143 से अधिक देशों की भागीदारी होती है।


Q :  

भारतीय गणतन्त्र में किसी राज्य की सदस्यता है ?

(A) अनिवार्य

(B) ऐच्छिक

(C) स्थायी

(D) पसन्द

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें