भारत में मतदान के दौरान मतदान केन्द्र पर 'मतदाता रजिस्टर' का प्रभारी कौन होता है—
(A) प्रथम मतदान अधिकारी
(B) द्वितीय मतदान अधिकारी
(C) तृतीय मतदान अधिकारी
(D) पीठासीन अधिकारी
नीति निर्देशक तत्व का महत्त्व किसके लिए है ?
(A) नागरिक
(B) राज्य
(C) समाज
(D) संघ
वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अन्तगर्त सम्पत्ति का अधिकार है एक ?
(A) मौलिक अधिकार
(B) वैधानिक अधिकार
(C) नैतिक अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश देता है ?
(A) अनुच्छेद 32
(B) अनुच्छेद 36
(C) अनुच्छेद 40
(D) अनुच्छेद 48
संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियाँ में से कौन-सी दल-बदल विरोधी कानून से सम्बन्धित है ।
(A) 8th
(B) 9th
(C) 10th
(D) 11th
संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है ?
(A) राज्यों का समूह
(B) राज्यों का फेडरेशन
(C) राज्यों का यूनियन
(D) राज्यों का कन्फेडरेशन
भारतीय राज्यों का भाषायी आधार पर पुनर्गठन किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1951
(B) 1956
(C) 1999
(D) 1988
भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान किए गए हैं ?
(A) अनुच्छेद 12-35
(B) अनुच्छेद 5-11
(C) अनुच्छेद 1-4
(D) अनुच्छेद 36-51
मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) लोकसभा
(D) सर्वोच्च न्यायालय
संविधान की छठी अनुसूची इनमें से किस राज्य में लागु नहीं होती है ?
(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) असम
(D) त्रिपुरा
Get the Examsbook Prep App Today