Get Started

शीर्ष 100 भारतीय इतिहास जीके प्रश्न

9 months ago 17.3K Views
Q :  

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक किस शहर में हुई थी ?

(A) कलकत्ता

(B) इलाहाबाद

(C) अहमदाबाद

(D) बंबई

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित कांग्रेसी नेताओं में से किसको भारत का महान वृद्ध व्यक्ति कहा जाता है ?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) मदन मोहन मालवीय

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) महात्मा गाँधी

Correct Answer : C

Q :  

किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बनी थी ?

(A) लार्ड विलियम बैंटिक

(B) लार्ड कर्जन

(C) लार्ड डफरिन

(D) लार्ड रिपन

Correct Answer : C

Q :  

भारत में प्रथम बार सैनिक शासन व्यवहार में लाया गया ?

(A) ग्रीकों द्वारा

(B) पार्थियनों द्वारा

(C) मुगलों द्वारा

(D) शकों द्वारा

Correct Answer : A

Q :  

कौटिल्य द्वारा रचित अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित है ?

(A) 11

(B) 12

(C) 15

(D) 17

Correct Answer : C

Q :  

नंद वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया ?

(A) मौर्य

(B) कुषाण

(C) गुप्त

(D) शुंग

Correct Answer : A

Q :  

साँची किस कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है ?

(A) जैन

(B) ईसाई

(C) मुस्लिम

(D) बौद्ध

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में वह व्यक्ति कौन है जिसका नाम 'देवान पियादशी' भी था ?

(A) मौर्य सम्राट चन्द्रगुप्त

(B) मौर्य सम्राट अशोक

(C) गौतम बुद्ध

(D) भगवान महावीर

Correct Answer : B

Q :  

अनेकांतवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड़ सिद्धांत एवं दर्शन है ?

(A) बौद्ध मत

(B) वैष्णव मत

(C) सिक्ख मत

(D) जैन मत

Correct Answer : D

Q :  

बौद्ध शिक्षा का केन्द्र था ?

(A) सांची

(B) विक्रमशिला

(C) गया

(D) अजन्ता

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today