Get Started

शीर्ष 100 भारतीय इतिहास जीके प्रश्न

8 months ago 17.0K Views
  

शीर्ष 100 भारतीय इतिहास जीके प्रश्न 

  Q :  

निम्नलिखित में से किस खल्जी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी ?

(A) अलाउद्दीन खल्जी

(B) जलालुद्दीन खल्जी

(C) कुतुबुद्दीन ऐबक

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

सिंधु सभ्यता का सर्वाधिक उपयुक्त नाम क्या है ?

(A) सिंधु घाटी सभ्यता

(B) हड़प्पा सभ्यता

(C) सिंधु सभ्यता

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

सिंधु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के समतुल्य चित्रांकन मिलता है ?

(A) आद्य शिव

(B) आद्य इन्द्र

(C) आद्य विष्णु

(D) आद्य ब्रह्मा

Correct Answer : A

Q :  

प्रतिहार वंश का महानतम राजा कौन था ?

(A) नागभट्ट

(B) भोज

(C) वट्सराज

(D) दन्तिदुर्ग

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सी फसल हड़प्पाकालीन लोगों द्वारा उत्पादित नहीं की जाती थी ?

(A) जौ

(B) गेहूँ

(C) चावल

(D) दालें

Correct Answer : D

Q :  

अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किस शासक के शासनकाल में थी ?

(A) टीपू सुल्तान

(B) कृष्णदेव राय

(C) शिवाजी

(D) अकबर

Correct Answer : C

Q :  

चैतन्य महापुरुष किस संप्रदाय से जुड़े थे ?

(A) गौड़ीय संप्रदाय

(B) श्री संप्रदाय

(C) वारकरी संप्रदाय

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

महमूद बेगड़ा किस राज्य का प्रसिद्ध सुल्तान था ?

(A) मालवा

(B) जौनपुर

(C) खानदेश

(D) गुजरात

Correct Answer : D

Q :  

जवाबित थे ?

(A) राज्य कानून

(B) कृषि संबंधित कानून

(C) हिन्दुओं से संबंधित मामले

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी ?

(A) इल्तुतमिश

(B) मालिक काफूर

(C) नासिरुद्दीन

(D) बलबन

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today