Get Started

शीर्ष 100 भारतीय संविधान जीके प्रश्न

2 years ago 12.9K Views
Q :  

73 वें संशोधन को राज्य नीति के निर्देश सिद्धांतों में से एक को प्रभावी करने के लिए _______ में लाया गया था:

(A) अनुच्छेद 47

(B) अनुच्छेद 40

(C) अनुच्छेद 45

(D) अनुच्छेद 46

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की दूसरी अनुसूची से संबंधित है ? 

(A) शपथ ग्रहण

(B) महत्वपूर्ण अधिकारियों के वेतन

(C) राज्यसभा में प्रतिनिधित्व

(D) भाषा

Correct Answer : B

Q :  

हमारे संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं ? 

(A) 12

(B) 11

(C) 10

(D) 8

Correct Answer : A

Q :  

भारत में संघ की सभी कार्यकारी शक्तियां निहित होती हैं- 

(A) मंत्रिमंडल (कैबिनेट) में

(B) प्रधानमंत्री में

(C) राष्ट्रपति में

(D) संसद में

Correct Answer : C

Q :  

भारतीय नागरिकता कितने तरीकों से हासिल की जा सकती है ? 

(A) पाँच

(B) छह

(C) तीन

(D) चार

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय संसद के ऊपरी सदन को किस नाम से जाना जाता है -

(A) राज्यसभा

(B) लोकसभा

(C) विधानसभा

(D) विधान परिषद

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के अशोक चक्र में कितनी तीलियाँ होती हैं? 

(A) 24

(B) 23

(C) 22

(D) 18

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय संविधान की किस अनुसूची में संघ प्रदेशों के नाम सूचीबद्ध हैं?

(A) पहली अनुसूची

(B) तीसरी अनुसूची

(C) सातवीं अनुसूची

(D) पांचवीं अनुसूची

Correct Answer : A

Q :  

राष्ट्रपति का महाभियोग निम्नलिखित में से किसके द्वारा चलाया जाता है?

(A) महान्यायवादी

(B) विधायिका के सदस्य

(C) संसद

(D) प्रधानमंत्री

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के कार्यकाल से संबंधित है?

(A) अनुच्छेद 53

(B) अनुच्छेद 56

(C) अनुच्छेद 55

(D) अनुच्छेद 52

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today