भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में विवाद का के मामले की जांच कोन करेगा ?
(A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(B) लोकसभा
(C) चुनाव आयोग
(D) संसद
वह कौन सा घर है जहाँ अध्यक्ष उस घर का सदस्य नहीं है -
(A) लोकसभा
(B) विधान परिषद
(C) राज्य सभा
(D) विधान सभा
भारत सरकार का वित्त विधेयक प्रस्तुत किया गया है -
(A) ऊपरी सदन
(B) मिडिल हाउस
(C) निचला सदन
(D) कच्चा घर
भारत में कहीं भी किसी भी मामले को स्थानांतरित करने का अधिकार किसे है -
(A) सुप्रीम कोर्ट
(B) उच्च न्यायालय
(C) स्थानीय न्यायालय
(D) पंचायत
यदि भारत के राष्ट्रपति त्यागपत्र देना चाहें, तो उन्हें यह त्यागपत्र किसको संबोधित करना होगा?
(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) अध्यक्ष (स्पीकर)
छठी अनुसूची का प्रावधान निम्नलिखित में से किस राज्य में लागू नहीं होगा?
(A) मिजोरम
(B) गोवा
(C) मेघालय
(D) त्रिपुरा
निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसमें सहकारी समिति बनाने का अधिकार वर्णित है?
(A) 19 (1) (C)
(B) 20
(C) 19
(D) 19 (B)
संसदीय स्वरुप की सरकार में-
(A) विधानमंडल कार्यपालिका के प्रति उत्तरदायी होता है।
(B) न्यायपालिका विधानमंडल के प्रति उत्तरदायी होती है।
(C) विधानमंडल न्यायपालिका के प्रति उत्तरदायी होता है।
(D) कार्यपालिका विधानमंडल के प्रति उत्तरदायी होती है।
राष्ट्रपति के पद की रिक्ति अवश्य भरनी होती है __________ के भीतर
(A) 1 महीने
(B) 3 महीने
(C) 6 महीने
(D) 12 महीने
संविधान में रिट “हेबीअस कॉर्पस” का अर्थ क्या है?
(A) शशरीर हाजिर करो
(B) स्थगन आदेश
(C) हम आदेश करते है
(D) प्रमाणित किया जाता है
Get the Examsbook Prep App Today