Q.171 संसदीय समिति प्रणाली के तहत अप्रैल से कितने समिति ने कार्य करना शुरू किया ?
(A) 11
(B) 17
(C) 22
(D) 26
Q.172 निम्नलिखित में कौन स्थायी समिति है ?
(A) प्राक्कलन समिति
(B) लोक लेखा समिति
(C) नियम समिति
(D) ये सभी
Q.173 प्राक्कलन समिति के कितने सदस्य होते हैं ?
(A) 15
(B) 22
(C) 30
(D) 45
Q.174 संसद के निम्नलिखित समितियों में से किसकी सदस्य संख्या सर्वाधिक होती है ?
(A) याचिका समिति
(B) सरकारी उपक्रम समिति
(C) प्राक्कलन समिति
(D) लोक लेखा समिति
Q.175 विधेयकों पर प्रवर समितियों में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी तक हो सकती है ?
(A) 15
(B) 20
(C) 30
(D) कोई निश्चित नहीं
Q.176 निम्नलिखित में से किस समिति का सदस्य कोई मंत्री नहीं हो सकता है ?
(A) प्राक्कलन समिति
(B) सरकारी उपक्रम समिति
(C) लोक लेखा समिति
(D) ये सभी
Q.177 भारतीय संविधान में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान है ?
(A) उच्च न्यायालय में
(B) सर्वोच्च न्यायालय में
(C) जनपद एवं सत्र न्यायालय में
(D) इनमें से सभी में
Q.178 सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति किस देश की न्याय प्रणाली से प्रेरित है ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) जनपद एवं सत्र न्यायालय में
(C) कनाडा
(D) फ़्रांस
Q.179 लाभ का पद परिभाषित हुआ है ?
(A) संविधान द्वारा
(B) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(C) संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा
(D) संसद द्वारा
Q.180 जनहित याचिका दायर की जा सकती है ?
(A) उच्च न्यायालय में
(B) सर्वोच्च न्यायालय में
(C) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
Get the Examsbook Prep App Today