Get Started

टॉप 100 जीके प्रश्नोत्तरी

11 months ago 1.8M द्रश्य
Top 100 GK Questions Answers in HindiTop 100 GK Questions Answers in Hindi

हिंदी जीके क्विज

Q.141 पी.टी. उषा की आत्मकथा का क्या नाम है?

(A) उड़न परी

(B) धावक परी

(C) माय स्ट्रगल

(D) गोल्डन गर्ल

Ans .  D

Q.142 माचिस की तीली पर किसका मसाला होता है ?

(A) फास्फोरस

(B) सोडियम

(C) मैगजीन

(D) कैल्शियम

Ans .  A

Q.143 `कार्बन` का अधिकतम प्रतिशत किस्में होता है ?

(A) पीट

(B) लिग्नाईट

(C) एन्थेसाईट

(D) बिटुमिनस

Ans .  C

Q.144 `कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय। ये खाए बौरात हैं वे पाए बौराय॥` दोहे में `कनक` शब्द एक अर्थ सोना है, इसका दूसरा अर्थ क्या हैं?

(A) खून

(B) विष

(C) धतूरा

(D) शराब

Ans .  C

Q.145 निम्न में से किन्हें मन्मथ के नाम से भी जाना जाता है?

(A) कृष्ण को

(B) इन्द्र को

(C) कामदेव को

(D) कार्तिकेय को

Ans .  C

Q.146 `ग्रीन हाऊस इफैक्ट` के लिए इनमें से कौन से गैस प्रभावी है ?

(A) कार्बन मोनो ऑक्साइड

(B) ऑक्सीजन

(C) कार्बन डाई ऑक्साइड

Ans .  C

Q.147 स्वतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?

(A) लॉर्ड माउण्टबेटन

(B) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Ans .  B

Q.148 'ऋतुसंहार' के रचयिता कौन हैं?

(A) भास

(B) विशाखदत्त

(C) कालिदास

(D) अश्वघोष

Ans .  D

Q.149 `उर्जा का स्रोत` के (अधिकतम प्रभावी) कौन सा है?

(A) पेट्रोलियम

(B) पौधे

(C) लकड़ी

(D) सूर्य

Ans .  D

Q.150 प्रथ्वी को कौन से परत सूर्य की `अल्ट्रा वॉयलट` किरणों से बचाती है ?

(A) ओजोन परत

(B) नाइट्रोजन परत

(C) ऑक्सीजन परत

(D) कार्बन डाई ऑक्साइड

Ans .  A

यदि आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के उत्तरों के साथ हिंदी में GK क्विज़ के बारे में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे टिप्पणी अनुभाग में पूछ सकते हैं। सामान्य ज्ञान प्रश्न हिंदी में अधिक अभ्यास के लिए, अगले पृष्ठ पर जाएँ

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें