Get Started

शीर्ष 100 सामान्य जागरूकता जीके प्रश्न

2 years ago 16.9K द्रश्य
Top 100 General Awareness GK Questions   Top 100 General Awareness GK Questions
Q :  

भारतीय संविधान में राजभाषाएं किस अनुसूची में वर्णित है?

(A) अनुसूची 5

(B) अनुसूची 6

(C) अनुसूची 7

(D) अनुसूची 8

Correct Answer : D

Q :  

राजकिरण राय को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

(A) भारतीय डाटा सुरक्षा परिषद

(B) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम

(C) भारतीय रिज़र्व बैंक

(D) भारतीय बैंक संघ

Correct Answer : D

Q :  

नई विदेश व्यापार नीति किस तारीख से लागू होगी ?

(A) 1 अप्रैल

(B) 31 मार्च

(C) 1 मार्च

(D) 1 फरवरी

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से कौन सा देश फेस स्कैन करने वाला पहला देश बन गया है ?

(A) पाकिस्तान

(B) चीन

(C) सिंगापुर

(D) रूस

Correct Answer : C

Q :  

पुलिस स्मृति दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 12 अप्रैल

(B) 21 अक्टूबर

(C) 15 जून

(D) 10 अगस्त

Correct Answer : B

Q :  

“राष्ट्रीय वयोश्री योजना ” का शुभारम्भ कब किया गया ?

(A) 1 अप्रैल 2016

(B) 1 जुलाई 2016

(C) 1 जुलाई 2017

(D) 1 अप्रैल 2017

Correct Answer : D

Q :  

वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है ?

(A) पशु

(B) बैक्टीरिया

(C) कृमि

(D) फंगस

Correct Answer : C

Q :  

स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था

(A) नरेन्द्रनाथ दत

(B) बटुकेश्वर दत

(C) कृष्ण दत

(D) सुरेन्द्र दत

Correct Answer : A

Q :  

राष्ट्रीय युवा दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?

(A) 1 जनवरी

(B) 12 जनवरी

(C) 10 जनवरी

(D) 5th जनवरी

Correct Answer : B

Q :  

‘डोगरी’ भाषा भारत के किस राज्य क्षेत्र में बोली जाती है?

(A) पुदुचेरी

(B) जम्मू और कश्मीर प्रान्त

(C) नागालैंड

(D) अंदमान एवं निकोबार द्वीप समूह

Correct Answer : B
Explanation :
डोगरी लगभग 2.6 मिलियन लोगों द्वारा बोली जाती है, जो आमतौर पर भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में बोली जाती है। यह भारत की आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त भाषा है।



Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें