Get Started

शीर्ष 100 पर्यावरण जीके प्रश्न

3 years ago 24.5K द्रश्य
Top 100 Environment GK Questions  Top 100 Environment GK Questions
Q :  

राष्ट्रीय पार्क (National Park) में किसकी सुरक्षा प्रदान की जाती है?

(A) केवल पौधों के लिए

(B) केवल जंतुओं के लिए

(C) पौधों तथा जंतुओं दोनों के लिए

(D) संपूर्ण पारितंत्र (Ecosystem) के लिए

Correct Answer : D

Q :  

सर्वाधिक जैव विविधता किस महाद्वीप में पाई जाती है?

(A) अफ्रीका

(B) एशिया

(C) यूरोप

(D) उत्तरी अमरीका

Correct Answer : A

Q :  

सर्वाधिक जातिगत विविधता कहां पाई जाती है?

(A) टुण्ड्रा प्रदेश में

(B) टैगा प्रदेश में

(C) विषुवतरेखीय सदाबहार वन में

(D) पतझड़ वन में

Correct Answer : C

Q :  

पारिस्थितिक पिरामिड सामान्यतः कितने प्रकार के होते हैं?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

Correct Answer : B

Q :  

पीडोलॉजी (Pedology) में किसका अध्ययन होता है?

(A) चट्टानों (Rocks) का

(B) मृदाओं (Soils) का

(C) फसल के रोगों (Diseases of crops) का

(D) जंतुओं के चलन (Locomotion) का

Correct Answer : B

Q :  

किसी पारिस्थितिक तंत्र के समस्त अपघटक नष्ट होने पर कौन-सा चक्र सर्वाधिक प्रभावित होगा?

(A) ऋतु चक्र

(B) जल चक्र

(C) जैव भू-रासायनिक चक्र

(D) गैसीय चक्र

Correct Answer : C

Q :  

द्वितीयक उपभोक्ता का उदाहरण कौन है?

(A) शेर

(B) मेढ़क

(C) टिड्डा

(D) हिरण

Correct Answer : B

Q :  

एक खाद्य श्रृंखला में पादप, हिरण, भेड़िया व शेर हैं, सर्वाधिक ऊर्जा किसमें होगी?

(A) शेर

(B) भेड़िया

(C) हिरण

(D) पादप

Correct Answer : D

Q :  

एक घास स्थल में संख्या पिरामिड कैसा होता है?

(A) सीधा

(B) उल्टा

(C) त्रिकोणीय

(D) स्तम्भ

Correct Answer : A

Q :  

पारिस्थितिक तंत्र में उपस्थित जीवों की संख्या, भार व ऊर्जा के आधार पर क्रमानुसार दर्शाया जाए तो बनने वाली आकृति कौन होगी?

(A) त्रिभुज

(B) पिरामिड

(C) स्तम्भ

(D) षट्कोण

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें