जलवायु परिवर्तन पर केंद्र सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय कार्य योजना में किसके उत्पादन पर सर्वाधिक बल दिया गया है?
(A) जल संरक्षण
(B) ग्रीन इंडिया प्लान
(C) सतत विकास
(D) सौर ऊर्जा उत्पादन
जीएसएलवी शब्द का पूर्ण रूप क्या है?
(A) जियेसिंक्रोनस सैटेलाइट लांच ह्वीकल का
(B) ग्लोब सैटेलाइट लिंग ह्वीकल का
(C) जियोस्टेशनरी सोलर लाइट ह्वीकल का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
भारत में भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में वन लगे हैं?
(A) 23.54%
(B) 21.23%
(C) 33%
(D) 22.16%
जीवों तथा पर्यावरण के पारस्परिक संबंधों का अध्ययन क्या कहलाता है?
(A) जीवन विज्ञान
(B) जैव भूगोल
(C) भौतिकी
(D) पारिस्थितिकी
पर्यावरण व पारिस्थितिकी का जैविक घटक क्या है?
(A) मृदा
(B) जल
(C) वायु
(D) वनस्पति
मानवीय क्रियाकलापों से पूर्ण निषिद्ध क्षेत्र कौन सा है?
(A) अभयारण्य
(B) राष्ट्रीय पार्क
(C) जीव मंडल रिजर्व
(D) टाइगर प्रोजेक्ट
गिर क्या है?
(A) राष्ट्रीय उद्यान
(B) जीवमंडल रिजर्व
(C) अभयारण्य
(D) टाइगर प्रोजेक्ट
डी.डी.टी. क्या होता है?
(A) Single Choice
(B) जैव-अपघटनीय
(C) गैर-जैव-अपघटनीय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
स्वस्थाने संरक्षण किसका उदाहरण है?
(A) टाइगर प्रोजेक्ट
(B) एक्वेरियम
(C) चिड़ियाघर
(D) ग्रीन हाउस
ग्रेड इंडियन बस्टर्ड क्या है?
(A) विलुप्त जाति
(B) rare species
(C) संकटग्रस्त जाति
(D) सुभेद्य जाति
Get the Examsbook Prep App Today