Get Started

शीर्ष 100 पर्यावरण जीके प्रश्न

2 years ago 22.8K Views
Q :  

जलवायु परिवर्तन पर केंद्र सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय कार्य योजना में किसके उत्पादन पर सर्वाधिक बल दिया गया है?

(A) जल संरक्षण

(B) ग्रीन इंडिया प्लान

(C) सतत विकास

(D) सौर ऊर्जा उत्पादन

Correct Answer : D
Explanation :
मिशन को तीन चरणों (2010-2013) में 20,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य के साथ लॉन्च किया गया था; (2013-2017); और (2017-2022)। 2015 के बजट भाषण में 100,000 मेगावाट का संशोधित लक्ष्य तय किया गया था, जिसे 2022 तक हासिल किया जाना है।



Q :  

जीएसएलवी शब्द का पूर्ण रूप क्या है?

(A) जियेसिंक्रोनस सैटेलाइट लांच ह्वीकल का

(B) ग्लोब सैटेलाइट लिंग ह्वीकल का

(C) जियोस्टेशनरी सोलर लाइट ह्वीकल का

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

भारत में भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में वन लगे हैं?

(A) 23.54%

(B) 21.23%

(C) 33%

(D) 22.16%

Correct Answer : A

Q :  

जीवों तथा पर्यावरण के पारस्परिक संबंधों का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) जीवन विज्ञान

(B) जैव भूगोल

(C) भौतिकी

(D) पारिस्थितिकी

Correct Answer : D

Q :  

पर्यावरण व पारिस्थितिकी का जैविक घटक क्या है?

(A) मृदा

(B) जल

(C) वायु

(D) वनस्पति

Correct Answer : D

Q :  

मानवीय क्रियाकलापों से पूर्ण निषिद्ध क्षेत्र कौन सा है?

(A) अभयारण्य

(B) राष्ट्रीय पार्क

(C) जीव मंडल रिजर्व

(D) टाइगर प्रोजेक्ट

Correct Answer : B

Q :  

गिर क्या है?

(A) राष्ट्रीय उद्यान

(B) जीवमंडल रिजर्व

(C) अभयारण्य

(D) टाइगर प्रोजेक्ट

Correct Answer : A

Q :  

डी.डी.टी. क्या होता है?

(A) Single Choice

(B) जैव-अपघटनीय

(C) गैर-जैव-अपघटनीय

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Correct Answer : C

Q :  

स्वस्थाने संरक्षण किसका उदाहरण है?

(A) टाइगर प्रोजेक्ट

(B) एक्वेरियम

(C) चिड़ियाघर

(D) ग्रीन हाउस

Correct Answer : A

Q :  

ग्रेड इंडियन बस्टर्ड क्या है?

(A) विलुप्त जाति

(B) rare species

(C) संकटग्रस्त जाति

(D) सुभेद्य जाति

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today