पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह होता है?
(A) चार दिशाओं में
(B) तीन दिशाओं में
(C) दो दिशाओं में
(D) एक दिशा में
ग्लोबल वार्मिंग (वैश्विक गर्माहट) में तापमान-
(A) क्षोभमण्डल का बढ़ता है
(B) आयनमण्डल का बढ़ता है
(C) मध्यमण्डल का बढ़ता है
(D) समतापमण्डल का बढ़ता है
निम्नलिखित में से यौगिक है
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) ओज़ोन
(D) जल
निम्नलिखित में से खाद्य पदार्थो के उस समूह को चुनिए जिसके प्रत्येक सदस्य में लोहा वाव प्रचुर मात्रा में होता है:
(A) गुड़, आँवला, टमाटर
(B) आँवला, पालक, गुड़
(C) आँवला, बंदगोभी, टमाटर
(D) बंदगोभी, आँवला, पालक
भारत सरकार द्वारा केन्द्र में ‘पर्यावरण विभाग’ की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1975
(B) 1983
(C) 1980
(D) 1985
दूध की उपलब्धता के साथ - साथ एक बेहतर और अधिक प्रभावी उपयोग______का नेतृत्व करता हैं|
(A) श्वेत क्रांति
(B) काली क्रांति
(C) नीली क्रांति
(D) हरित क्रांति
निम्नलिखित में से कौन भूमिगत तने से पुन : उत्पन्न होता है ?
(A) मूली
(B) आलू
(C) गाजर
(D) शकरकंद
निम्नलिखित में से कौन - सा कथन एक वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण नहीं होता है?
(A) सूर्य, वास्तविक सूर्योदय से दो मिनट पहले दिखाई देता है।
(B) रात में सितारों का टिमटिमाना।
(C) सूर्य अपनी मूल स्थिति से ऊँचा दिखाई देता है।
(D) सूर्य सूर्यास्त के समय लाल दिखाई पड़ता है।
निम्नलिखित में कौन सा अन्य से भिन्न है?
(A) वनोन्मूलन
(B) मरुस्थलीकरण
(C) अपरदन
(D) संरक्षण
वन अधिकार कानून - 2006 अपने शीर्षक में कौन सी श्रेणी के अधिकारों को स्वीकारता है?
(A) अनुसूचित जनजातियाँ
(B) अनुसूचित जातियाँ
(C) आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग
(D) अति पिछड़ी जातियाँ
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें