Get Started

शीर्ष 100 पर्यावरण जीके प्रश्न

3 years ago 24.7K द्रश्य
Top 100 Environment GK Questions  Top 100 Environment GK Questions
Q :  

पश्चिमी घाट के सघन सदाबहार वनों को क्या कहते हैं?

(A) अरण्यक

(B) सोला

(C) टेगा

(D) सेल्वा

Correct Answer : B

Q :  

जल-प्रदूषण किससे उत्पन्न होता है?

(A) लवणों की वृद्धि द्वारा

(B) औद्योगिक निष्कर्षों द्वारा

(C) जलीय जंतुओं के शरीर के नष्ट होने के द्वारा

(D) वर्षा द्वारा

Correct Answer : B

Q :  

विश्व जलवायु परिवर्तन के लिए सर्वाधिक उत्तरदायी कौन है?

(A) ग्रीन हाउस गैसों की वृद्धि

(B) वर्षा की कमी

(C) परमाणु हथियार

(D) जनसंख्या वृद्धि

Correct Answer : A

Q :  

ग्रीन हाउस गैसों में सर्वाधिक योगदान किस गैस का है?

(A) CFSs

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) नाइट्रस ऑक्साइड

(D) मीथेन

Correct Answer : B

Q :  

ग्रीन हाउस गैसों में सबसे अल्पजीवी क्या है?

(A) CFSs

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) मीथेन

(D) नाइट्रस ऑक्साइड

Correct Answer : C

Q :  

नाइट्रस ऑक्साइड गैस का सर्वाधिक उत्सर्जन किस उद्योग से होता है?

(A) नाइलोन

(B) सीमेंट

(C) कपड़ा

(D) कागज

Correct Answer : A

Q :  

मात्र रासायनिक क्रिया से किसका निर्माण होता है?

(A) मीथेन

(B) CFSs

(C) कार्बन डाइ-ऑक्साइड

(D) नाइट्रस ऑक्साइड

Correct Answer : B

Q :  

पृथ्वी पर इस समय उपस्थित जीवों की उत्तरजीविता (Survival) के लिए सबसे बड़ा खतरा किससे है?

(A) विकिरण

(B) मरुस्थलीभवन

(C) वनों को नष्ट करना

(D) ग्लेशियर्स का निर्माण

Correct Answer : C

Q :  

सूखा (Drought) को नियंत्रित करने में वन कैसे सहायक होता है?

(A) वन मृदा अपरदन को रोकते हैं।

(B) वनों से वर्षा होती हैं।

(C) वनों में अनेक जलीय पौधे मिलते हैं।

(D) वन जल आवरण की भांति कार्य करते हैं।

Correct Answer : B

Q :  

कौन-सा मृदा में उपस्थित रहने वाला स्वतंत्र नाइट्रोजन यौगिकीकरण करने वाला बैक्टीरिया है?

(A) एजोटोबैक्टर

(B) नाइट्रोसोमोनास

(C) राइजोबियम

(D) स्यूडोमोनास

Correct Answer : A

    

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें