इस्त्रो का कोनसा उपग्रह रडार इमेजिंग उपग्रह शृंख्ला का भाग है ?
(A) रि - सैट - 2B
(B) स्काप्सेट - 1
(C) इनसेट - 3R
(D) भास्कर - 3
निम्नलिखित में से कौन—सा शहर 2032 ओलंपिक की मेजबानी करेगा?
(A) ब्रिस्बेन
(B) सिडनी
(C) कैनबरा
(D) पर्थ
भारत के पहले 'ग्रेन एटीएम' पायलट प्रोजेक्ट का नाम क्या है?
(A) Annapurti
(B) Khadyavitrak
(C) Man me Ann
(D) ATMann
निम्नलिखित में से कौन रामकृष्ण मिशन के संस्थापक थे?
(A) राजा राममोहन रॉय
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती
(D) आत्माराम पांडुरंग
निम्नलिखित में से कौन यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल नहीं है?
(A) ताजमहल
(B) कुतुब मीनार
(C) गुलाबी शहर- जयपुर
(D) गेटवे ऑफ इंडिया
सही उत्तर गेटवे ऑफ इंडिया है। संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को का पूर्ण रूप है।
विश्व आर्थिक मंच द्वारा प्रकाशित वैश्विक लैंगिक अन्तराल सूचकांक 2021 में भारत का स्थान कौन सा था?
(A) 112
(B) 140
(C) 136
(D) 114
देश के राज्य ने हाल ही में किसान आयोग की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है ?
(A) मेघालय
(B) गोवा
(C) त्रिपुरा
(D) केरल
भारत ने RISAT-2B उपग्रह को किस प्रक्षेपण यान से सफलतापूर्वक लांच किया ?
(A) PSLV-B41
(B) PSLV-C46
(C) PSLV-D2
(D) GSLV-C12
भारत में अब किलोग्राम को किसके आधार पर मापा जाएगा ?
(A) प्लांक कॉन्स्टेंट
(B) वैश्विक प्रणाली
(C) बट्टा प्रणाली
(D) केल्विन कांसेप्ट
भारत की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री कौन बनी है ?
(A) कल्पित देसाई
(B) निर्मला सीतारमण
(C) हरमनप्रीत कौर
(D) सुषमा स्वराज
Get the Examsbook Prep App Today