Get Started

Top 100 Aptitude Questions and Answers for Competitive Exams

6 months ago 103.7K Views
Q :  

किस वार्षिक ब्याज की दर 5000 रु. की एक धनराशि 4 वर्षों में 6000 रु. हो जायेंगें ? 

(A) 5%

(B) 6%

(C) 3.5%

(D) 4%

Correct Answer : A

Q :  

एक निश्चित राशि (रु में) साधारण ब्याज पर x% p.a. 5 साल के लिए (x + 5)% p.a पर निवेश किया गया था, साधारण ब्याज पहले की तुलना में Rs.9,200 अधिक होगा। तो राशि क्या है?

(A) Rs. 36,800

(B) Rs. 36,400

(C) Rs. 35,800

(D) Rs.40,000

Correct Answer : A

Q :  

यदि चार सिक्के एक साथ फेंक दिए जाते हैं, तो कम से कम 2 हेड मिलने की संभावना क्या है?

(A) 13\16

(B) 11\16

(C) 9\16

(D) 15\16

(E) None of these

Correct Answer : B

Q :  

'DESIGN' शब्द के अक्षरों को कितने अलग-अलग तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है ताकि दो छोरों स्वर पर हों,

(A) 48

(B) 72

(C) 36

(D) 24

(E) None of these

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन—सा भिन्न   तथा  के बीच में पड़ता है?

(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : D

Q :  

यदि ,   है तो y का मान होगा—

(A)

(B)

(C) 2

(D)

Correct Answer : A

Q :  

एक वस्तु 4000 रुपये में बेची गई। यदि 10% की छूट दी जा रही होती, तो लाभ 20% होता। वस्तु का लागत मूल्य था:

(A) Rs.3000

(B) Rs.3600

(C) Rs. 3200

(D) Rs. 3310

Correct Answer : A

Q :  

चावल की कीमत में 20% की छूट से X ₹100 में 5 किग्रा अधिक चावल खरीद सकता है। चावल की घटी हुई कीमत प्रति किलो क्या है?

(A) ₹4

(B) ₹2

(C) ₹1

(D) ₹3

Correct Answer : A

Q :  

एक बर्तन में कुछ लीटर शुद्ध दूध हैं। यदि इसमें 25 लीटर पानी मिला दिया जाए तो बर्तन नें दूध और पानी का अनुपात 12 : 5 हो जाता हैं , इसमें से 17 लीटर मिश्रण निकाल कर 10 लीटर पानी मिला दिया जाए तो दूध और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिये ?

(A) 6 : 5

(B) 5 : 6

(C) 8 : 5

(D) 5 : 8

Correct Answer : C

Q :  

दो पात्र A और B में स्पिरिट और पानी क्रमश: 5 : 2 और 7 : 6 में मिलाया जाता हैं। किसी अनुपात में इन पत्रों से मिश्रण पात्र C में मिलाया जाए की स्पिरिट और पानी का अनुपात 8 : 5 हो जाए ?

(A) 9 : 7

(B) 2 : 3

(C) 7 : 5

(D) 5 : 7

(E) 7 : 9

Correct Answer : E

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today