Get Started

Top 100 Aptitude Questions and Answers for Competitive Exams

6 months ago 103.7K Views
Q :  

वर्ग PQRS में, ΔQTR एक समबाहु त्रिभुज है । यदि RT और QS एक दूसरे को बिंदु O पर मिलते हैं, तो ∠QOR बराबर है-

(A) 50°

(B) 75°

(C) 60°

(D) 90°

Correct Answer : B

Q :  

यदि घन की प्रत्येक भुजा में 10% की वृद्धि की जाए , तो घन के आयतन में प्रतिशत बदलाव ज्ञात कीजिये |

(A) 21%

(B) 30%

(C) 33.1%

(D) 35%

Correct Answer : C

Q :  

4.5 सेमी. और 3.5 सेमी. वाली त्रिज्या वाले दो वृत्तों के केन्द्र के बीच की दूरी 10 सेमी. है। इन वृत्तों की उभयनिष्ठ प्रतिच्छेदी स्पर्श रेखा की लम्बाई क्या है?

(A) 6 cm

(B) 12 cm

(C) 8 cm

(D) 7 cm

Correct Answer : A

Q :  

एक समलम्ब प्रिज्म का आधार एक समबाहु त्रिभुज है। यदि इसकी ऊॅचाई घटाकर एक चौथाई और आधार की प्रत्येक भुजा तीन गुना कर दी जाए तो पुराने प्रिज्म और नए प्रिज्म के आयतन का अनुपात ज्ञात कजिए।

(A) 4 : 9

(B) 9 : 4

(C) 7 : 9

(D) 5 : 7

Correct Answer : A

Q :  

एक पंतग 50 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रही है। यदि धागे की लम्बाई 100 मीटर है तो क्षैतिज जमीन पर धागे का झुकाव, (डिग्री में ) कितना हैं?

(A) 90

(B) 45

(C) 60

(D) 30

Correct Answer : D

Q :  

एक लाइट हाउस की ऊंचाई समुद्र तल से 20 मीटर है। समुद्र में एक जहाज का अवनमन कोण (लाइट हाउस के शीर्ष से ) 30 डिग्री है। लाइट हाउस के आधार से जहाज की दूरी कितनी है?

(A) 16 मीटर

(B) 20√ 3 मीटर

(C) 20 मीटर

(D) 30 मीटर

Correct Answer : B

Q :  

54 सेमी व्यास वाले एक अर्द्धगोलीय प्याले में एक द्रव भरा हैं। इस द्रव को 3 सेमी त्रिज्या और 9 सेमी ऊँचाई वाली बेलनाकार बोतल में भरा जाए तो ज्ञात कीजिये ऐसी कितनी बोतल भरी जा सकती हैं?

(A) 324

(B) 228

(C) 81

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : D

Q :  

एक तार को वर्ग के रूप में मोड़ा गया, जिसका क्षेत्रफल 81 सेमी2 है। यदि उसी तार को अर्धवृत्त के रूप में मोड़ा जाये, तो अर्धवृत्त की त्रिज्या ज्ञात करें ?  (take π=22/7 ) 

(A) 126

(B) 14

(C) 10

(D) 7

Correct Answer : D

Q :  

300° का मान क्या है?

(A) -1/2

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : C

Q :  

यदि Cos A + Cos2 A = 1 है तो Sin2 A + Sin4 A=?

(A) 0

(B) 1

(C)

(D) -1

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today