निम्नलिखित निकाय में से कौन सा राष्ट्रीय सहकारी विपणन संघ को क्रेडिट सीमा अधिकृत करता है?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) रिजर्व बैंक
(C) वित्त विभाग
(D) नाबार्ड
भारत के व्यापार का कितना प्रतिशत समुद्र द्वारा होता है?
(A) 75%
(B) 80%
(C) 90%
(D) 95%
शिवरामन समिति की सिफारिशों के आधार पर निम्नलिखित में से किसकी स्थापना की गई?
(A) NEFT
(B) SIDBI
(C) CBDT
(D) NABARD
समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (MPEDA) की स्थापना कब हुई?
(A) 1972
(B) 1978
(C) 1976
(D) 1970
सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि की स्थापना भारत सरकार के किस विभाग के अंतर्गत हुई?
(A) दूरसंचार विभाग
(B) आर्थिक मामलों के विभाग
(C) औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग
(D) उपभोक्ता मामलों के विभाग
भारत में डॉलर- रुपया विनिमय दर किस पर निर्भर करती है?
(A) मांग-आपूर्ति संतुलन
(B) RBI की मौद्रिक नीति
(C) सरकारी नियंत्रण
(D) इनमें से कोई नहीं
Get the Examsbook Prep App Today