नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में किसे चुना गया है?
(A) संजय कोठारी
(B) बिमल जुल्का
(C) सिंथिया कपूर
(D) विक्रम घोष
निम्नलिखित में से कौन 27 मार्च से ‘बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50’ में यस बैंक की जगह लेगा?
(A) अल्ट्राटेक सीमेंट
(B) Jk सीमेंट
(C) श्री सीमेंट
(D) अंबुजा सीमेंट्स
पेंशन निधि नियामक और विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(A) हेमंत जी ठेकेदार
(B) ए. कृष्ण कुमार
(C) दिवाकर गुप्ता
(D) सुप्रतिम बंद्योपाध्याय
भारत के प्राचीन खाद्य इतिहास "ऐतिहासिक गैस्ट्रोनोमिका-द इंडस डाइनिंग एक्सपीरियंस" पर एक अनूठी प्रदर्शनी किस शहर में आयोजित की जा रही है?
(A) अहमदाबाद
(B) नई दिल्ली
(C) फरीदाबाद
(D) गुवाहाटी
बैन एंड कंपनी ने किस कंपनी के साथ 'वुमन एंटरप्रेन्योरशिप इन इंडिया-पॉवरिंग द इकोनॉमी इन द इकोनॉमी' नामक एक रिपोर्ट जारी की है?
(A) फेसबुक
(B) गूगल
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) ट्विटर
भारत की पहली निजी सोने की खान किस राज्य में स्थापित की जानी है?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना कितने वर्ष मे 19 फरवरी तक को पूरी होगी?
(A) 1 साल
(B) 2 साल
(C) 5 साल
(D) 6 साल
Get the Examsbook Prep App Today