राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) पर एक डाक टिकट जारी किया गया था। DRI का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1958
(B) 1957
(C) 1953
(D) 1978
किस देश ने पोखरा के पर्यटन केंद्र में भारतीय वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया?
(A) पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान
(C) नेपाल
(D) भूटान
किस कंपनी को वर्ष 2019 की जनरल इंश्योरेंस कंपनी से सम्मानित किया गया है?
(A) एलआईसी
(B) जीआईसी
(C) एचडीएफसी
(D) NIACL
FICCI के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) राजेश तिवारी
(B) आदित्य हिरानी
(C) उदय शंकर
(D) जय चौबे
इरोड वेंकटप्पा राम्से की 24 दिसंबर को मृत्यु हो गई। वह किस आंदोलन से संबंधित थे?
(A) आत्म-सम्मान आंदोलन
(B) भक्ति आंदोलन
(C) पब्ना विद्रोह
(D) पाइका क्रांति
राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस भारत में किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) दिसंबर 22
(B) दिसंबर 23
(C) दिसंबर 24
(D) दिसंबर 25
मरुदुर गोपालन रामचंद्रन का स्मारक दिवस पूरे भारत में 24 दिसंबर को मनाया जा रहा है। वह किस पेशे से थे?
(A) निर्देशक
(B) राजनेता
(C) A और B दोनों
(D) कोच
Get the Examsbook Prep App Today