भारत के राज्यों में, साक्षरता दर (2011 की जनगणना) के मामले में बिहार का स्थान है -
(A) first
(B) second
(C) third
(D) fourth
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
फरवरी 2018 में जारी भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, भारत का कितना क्षेत्र वनों से आच्छादित है?
(A) 23.00%
(B) 23.40%
(C) 24.00%
(D) 24.40%
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी पायस जैन ने ITTF एशियाई जूनियर और कैडेट चैम्पियनशिप में __________ पदक जीता।
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) कांस्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
केंद्रीय पर्यावरण और वन और सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किस शहर में जलदूत वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
(A) रांची
(B) हैदराबाद
(C) कोलकाता
(D) पुणे
केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यकों की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निम्नलिखित में से कौन सी योजना शुरू की है?
I. नया सवेरा II। नाइ उदान III। नाइ रोशानी
(A) Only I
(B) I and III only
(C) Only III
(D) I, II and III
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को प्रेस सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अजय कुमार सिंह
(B) मुहमद तल्हा हाज़ी
(C) संजय कोठारी
(D) अजीत सेठ
Get the Examsbook Prep App Today