Har Ghar Tiranga’ अभियान में 13 से 15 अगस्त के बीच सरकार ने कितने करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है?
(A) 22 करोड़
(B) 24 करोड़
(C) 20 करोड़
(D) 25 करोड़
किसे पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल को क्वेटा में बारहवीं कोर कमांडर के तौर पर नियुक्त किया गया है?
(A) आसिफ गफूर
(B) राजेश शर्मा
(C) पूजा अग्रवाल
(D) मोहित शर्मा
पश्चिम बंगाल नए जिले मिलाकर कुल कितने जिले कर दिए गए है?
(A) 40
(B) 30
(C) 50
(D) 60
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की राजदूत रही निकेल निकोल्स हाल ही में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया वे कोन थी?
(A) क्रिकेटर
(B) फैशन डिजाइनर
(C) हॉलीवुड अभिनेत्री
(D) मंत्री
धरती के निगरानी उपग्रह (ईओएस-02) का किसके द्वारा सात अगस्त 2022 को प्रक्षेपण किया जायेगा?
(A) MNIIT
(B) Small Satellite Launch Vehicle (SSLV)
(C) NIIT
(D) NASA
नेशनल बास्केटबॉल एसोसियेशन (एनबीए) बिल रसेल का हाल ही में 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया वे कितनी बार चैंपियन रहे है?
(A) 10 बार
(B) 13 बार
(C) 12 बार
(D) 11 बार
भारतीय पुरुष के किस वेटलिफ्टर ने हाल ही में मेन्स 73 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता?
(A) राजेश शर्मा
(B) पूजा अग्रवाल
(C) अचिंता शुली
(D) मोहित शर्मा
क्रिकेटर डिएंड्रा डॉटिन ने हाल ही में किस टीम से संन्यास लेने की घोषणा की है?
(A) भारत टीम
(B) पाकिस्तान टीम
(C) अमेरिका टीम
(D) वेस्टइंडीज़ टीम
हाल ही में पश्चिम बंगाल में कितने नये जिलों के गठन का एलान किया गया?
(A) 8
(B) 5
(C) 7
(D) 4
हाल ही में किस प्रसिद्ध फिल्म एवं रंगमंच अभिनेता का 4 अगस्त को निधन हो गया?
(A) राजेश शर्मा
(B) पूजा अग्रवाल
(C) मिथिलेश चतुर्वेदी
(D) मोहित शर्मा
Get the Examsbook Prep App Today