टाइम पत्रिका के 2021 एथलीट ऑफ द ईयर के रूप में किसे नामित किया गया है?
(A) सोफिया केनिन
(B) विक्टोरिया अजारेंका
(C) जेन ब्रैडी
(D) सिमोन बाइल्स
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा जारी 'राज कपूर: द मास्टर एट वर्क' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) अमित रंजन
(B) सुभद्रा सेन गुप्ता
(C) राहुल रवैल
(D) प्रदीप पत्रिका
भारत के सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) असवंत सिन्हा
(B) अमित पंकल
(C) अरविंद कुमार
(D) अरुण कुमार
नासा के अंतरिक्ष यान का नाम बताइए, जो सूर्य के बाहरी वातावरण से गुजरने वाला पहला अंतरिक्ष यान बन गया है।
(A) अंतरिक्ष सौर जांच
(B) पार्कर सौर जांच
(C) अमेरिकी सौर जांच
(D) रेडप्लानेट सौर जांच
म्नलिखित में से किस कंपनी ने भारत के 500 गांवों के लिए डिजिटल भुगतान उत्सव की घोषणा की है?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) व्हाट्सएप
(C) टीसीएस
(D) गूगल
हाल ही में, 22 दिसम्बर 2020 को किस व्यक्ति के जन्मदिन पर “राष्ट्रीय गणित दिवस” मनाया गया है?
(A) सी. वी. रमन
(B) श्रीनिवास रामानुजन
(C) पंडित मदनमोहन
(D) विक्रम साराभाई
हाल ही में, भारत ‘हाइपरसोनिक पवन सुरंग’ सुविधा वाला दुनिया का कौनसा देश बना है?
(A) 2nd
(B) 3rd
(C) 4th
(D) 1th
किस भारतीय मूल के युवा को Young Champions of the Earth 2020 का पुरस्कार मिला है?
(A) जयंत राघव
(B) कृष्ण राव
(C) रविन्द्र चोपड़ा
(D) विद्युत् मोहन
हाल ही में, किस देश के खिलाड़ी ‘मोहम्मद आमिर’ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है?
(A) पाकिस्तान
(B) इंग्लैंड
(C) भारत
(D) अफगानिस्तान
किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, किसानों के लिए ‘किसान कल्याण मिशन’ शुरू किया है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तरप्रदेश
(C) गुजरात
(D) हरियाणा
Get the Examsbook Prep App Today