इंटरपोल ने दुनिया भर में चोरी की गयी सांस्कृतिक संपत्ति की पहचान के लिए किस ऐप को लॉन्च किया है?
(A) ED -Art
(B) MD-Art
(C) ID-Art
(D) AD-Art
हिंदुस्तानी व पाश्चात्य संगीत पर अच्छी पकड़ रखने वाले किस प्रसिद्ध संगीतकार का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) वनराज भाटिया
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) पंकज वर्मा
हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘अभिलाषा पाटिल’ का निधन हुआ है, वह थी?
(A) अभिनेत्री
(B) लेखक
(C) चित्रकार
(D) पत्रकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वामी चिन्मयानन्द के 105वें जन्मदिवस पर चिन्मय चैनल पर किसका उद्घाटन करेंगे?
(A) टॉक्स ऑन रामायण
(B) टॉक्स ऑन गीता
(C) टॉक्स ऑन महाभारत
(D) टॉक्स ऑन कुरान
किस वरिष्ठ पत्रकार का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) पंकज वर्मा
(D) शेष नारायण सिंह
आज के दिन (7 मई) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
(A) विश्व बहादुरी दिवस
(B) विश्व एथलेक्टिस दिवस
(C) विश्व शिक्षा दिवस
(D) विश्व बालिका दिवस
रायबरेली (यूपी) की सलोन विधानसभा सीट से विधायक व पूर्व मंत्री का कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) पंकज वर्मा
(D) दल बहादुर कोरी
Get the Examsbook Prep App Today