'विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट, 2020’ के अनुसार किस शहर को वैश्विक स्तर पर सबसे प्रदूषित राजधानी के रूप में स्थान दिया गया है?
(A) दिल्ली
(B) काठमांडू
(C) ढाका
(D) बर्लिन
साहित्य अकादमी पुरस्कारों से कितने लोगों को सम्मानित किया जाएगा?
(A) 13
(B) 15
(C) 16
(D) 20
ग्लोबल रिसाइक्लिंग डे निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) मार्च 18
(B) 17 मार्च
(C) 16 मार्च
(D) 15 मार्च
बैरिस्टर मौदूद अहमद, जिन्होंने ___________ की सरकार में छोटी-छोटी अवधि के लिए विभिन्न राजनीतिक पदों पर कार्य किया, का निधन हो गया है।
(A) नेपाल
(B) ओमान
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के प्रथम संस्करण को इंडियन लीजेंड्स ने श्रीलंका को कितने रन से हराकर जीत लिया है?
(A) 14 रन
(B) 15 रन
(C) 16 रन
(D) 17 रन
किस दिग्गज लेखक एवं फिल्मकार का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) रणवीर सिंह
(B) सागर सरहदी
(C) मोहन प्रकाश शर्मा
(D) मनोज बाजपेयी
आज के दिन (22 मार्च) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
(A) विश्व अग्नि दिवस
(B) विश्व पृथ्वी दिवस
(C) विश्व जल दिवस
(D) विश्व वीरता दिवस
Get the Examsbook Prep App Today