विश्व छात्र दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 15 अक्टूबर
(D) 18 अगस्त
भारत सरकार ने चीन से आयातित होने वाली किस चीज पर रोक लगा दी है?
(A) एयर कंडीशनर (AC)
(B) टीवी
(C) फ्रिज
(D) गीजर
भारत की पहली ऑस्कर विजेता का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, उनका नाम क्या था?
(A) अजय सिंह
(B) नाथुराम गोडसे
(C) भानु अथैया
(D) दीपक वर्मा
किस प्रख्यात मलयालम कवि का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है?
(A) अक्कीथम अचुथन नंदबूरी
(B) अजय सिंह
(C) नाथुराम गोडसे
(D) दीपक वर्मा
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने किस टीम का कप्तानी छोड़ दी है?
(A) राजस्थान रॉयल्स
(B) मुंबई इंडियंस
(C) कोलकाता नाइट राइडर
(D) पंजाब नेशनल
खाद्य एवं कृषि संगठन के 75 साल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने रूपए का सिक्का जारी किया है?
(A) Rs 75
(B) Rs 76
(C) Rs 25
(D) Rs 70
किस राज्य की सरकार ने ‘मोबाइल वाटर टेस्टिंग लैब’ की शुरुआत की है?
(A) दिल्ली
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिशा
(D) हरियाणा
Get the Examsbook Prep App Today