पंजाबी भाषा का अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक पुरस्कार ‘ढाहां पुरस्कार’ केसरा राम को उनकी किस किताब के लिए प्रदान किया गया है?
(A) जानना पौध
(B) जनानी पौध
(C) मर्दाना पौध
(D) कमजोर पौध
दिल्ली एनसीएआर में 15 अक्टूबर से प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए किन जेनरेटर पर प्रतिबन्ध लगाया जा रहा है?
(A) पेट्रोल जेनरेटर (आपात स्थितियों को छोड़कर)
(B) गेस जेनरेटर (आपात स्थितियों को छोड़कर)
(C) बिजली जेनरेटर (आपात स्थितियों को छोड़कर)
(D) डीजल जेनरेटर (आपात स्थितियों को छोड़कर)
फ़ोर्ब्स की ओर से जारी रैंकिंग में कौन लगातार 13वें साल भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में प्रथम स्थान पर हैं?
(A) रत्न टाटा
(B) मुकेश अम्बानी
(C) मनोज बाजपेयी
(D) राम प्रसाद सिंह
प्रतिवर्ष 09 अक्टूबर को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) विश्व कपास दिवस
(B) विश्व सेवा दिवस
(C) विश्व वीरता दिवस
(D) विश्व डाक दिवस
भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा अपने सभी प्रशिक्षकों से एक साल में कुल कितने बार फिटनेस टेस्ट कराने को कहा गया है?
(A) एक बार
(B) पांच बार
(C) तीन बार
(D) दो बार
केंद्र सरकार ने किस खाद्यान्न की खरीद के लिए लगभग 40,000 किसानों को 1000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है?
(A) दाल
(B) चावल
(C) गेंहू
(D) मक्का
Get the Examsbook Prep App Today