Get Started

टूडे करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 18 दिसंबर से 21 दिसंबर

3 years ago 4.3K Views
Q :  

हाल ही में, किस पुरुष खिलाड़ी ने नवम्बर महीने के लिए ICC Player of The Month का अवार्ड जीता है?

(A) डेविड वार्नर

(B) मेथ्यु वेड

(C) चेतेश्वर पुजारा

(D) केएल राहुल

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, कौन भारतीय मूल की महिला फ्रांस के लग्जरी ग्रुप Chanel की नई CEO बनी है?

(A) अनीता कश्यप

(B) रजनी माधव

(C) हंसा निगम

(D) लीना नायर

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, कौन कागज रहित (Paperless) सरकार बनाने वाला दुनिया का पहला शहर बना है?

(A) टोक्यो

(B) दुबई

(C) न्युयोर्क

(D) बीजिंग

Correct Answer : B

Q :  

इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस (IMD) का विषय _________ है।

(A) युवाओं के लिए पहाड़ मायने रखता है

(B) पर्वतीय जैव विविधता

(C) पर्वत मायने रखता है

(D) सतत पर्वत पर्यटन

Correct Answer : D

Q :  

भारत कौशल रिपोर्ट (ISR) 2022 के 9वें संस्करण में किस राज्य ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?

(A) उत्तराखंड

(B) असम

(C) मध्य प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : D

Q :  

अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस हर साल ________ को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।

(A) 08 दिसंबर

(B) 09 दिसंबर

(C) 10 दिसंबर

(D) 11 दिसंबर

Correct Answer : D

Q :  

भारत ने _________ में आयोजित चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों 2021 में 41 पदक जीते हैं।

(A) कुआलालंपुर, मलेशिया

(B) ताशकंद, उज्बेकिस्तान

(C) दुबई, संयुक्त अरब अमीरात

(D) रिफा, बहरीन

Correct Answer : D

Q :  

भारती एयरटेल ने 5G, IoT में समाधान विकसित करने के लिए स्टार्टअप्स के लिए 'एयरटेल इंडिया स्टार्टअप इनोवेशन चैलेंज' लॉन्च करने के लिए किस संगठन के साथ साझेदारी की है?

(A) नीति आयोग

(B) इन्वेस्ट इंडिया

(C) राष्ट्रीय विकास परिषद

(D) सामान्य सेवा केंद्र

Correct Answer : B

Q :  

विश्व प्रसिद्ध गॉथिक उपन्यास ‘इंटरव्यू विद द वैम्पायर’ की किस लेखिका का हाल ही में 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया?

(A) मनीषा कुलश्रेष्ठ

(B) ऐनी राइस

(C) वंदना राग

(D) बाबुषा कोहली

Correct Answer : B

Q :  

अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस (International Universal Health Coverage Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) मार्च 10

(B) अगस्त 15

(C) अप्रैल 20

(D) 12 दिसंबर

Correct Answer : D
Explanation :
अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस प्रतिवर्ष 12 दिसंबर को मनाया जाता है, ताकि अभियानकर्ताओं और रक्षकों से अपनी आवाज उठाने और उन लाखों लोगों की कहानियों को बताने का आग्रह किया जा सके जो अभी भी स्वास्थ्य की प्रतीक्षा कर रहे हैं, नेताओं से स्वास्थ्य में अधिक रणनीतिक निवेश करने के लिए, और दुनिया से ...



Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today