Get Started

टुडे करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मार्च 21

3 years ago 2.3K Views

प्रतियोगी परीक्षा को क्रैक करने के लिए प्रत्येक विषय को समझना जरुरी होता हैं लेकिन जब हम जान जाते हैं कि परीक्षा में किस विषय के अंदर कैसे प्रश्न पूछे जाते है, तो तैयारी आसान हो जाती हैं। यहां हम बात कर रहे हैं सामान्य ज्ञान विषय कि जों लगभग सभी कॉम्पटिशन एग्जाम में शामिल रहता हैं। साथ ही जीके परीक्षा की दृष्टि से ज्यादा स्कोरिंग विषय माना जाता है, इसलिए छात्रों को जीके प्रश्नों की डेली प्रैक्टिस करनी आवश्यक है। 

यहां, हम आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी (मार्च 21) प्रदान करते हैं, जिससे कि आप  उचित मार्गदर्शन के द्वारा जीके विषय में पूछे जाने सवालों को हल करने की अच्छी समझ बना सकें। 

करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें  GK Current Affairs. 

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।  Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.

टुडे करंट अफेयर प्रश्न 2021

Q :  

MPLADS Fund को कोविड-19 महामारी के कारण किस वर्ष तक निलंबित कर दिया गया है?

(A) 2022

(B) 2023

(C) 2024

(D) 2026

Correct Answer : A

Q :  

खान और खनिज संशोधन विधेयक 2021, DMF को निर्देश जारी करने के लिए केंद्र सरकार को सशक्त बनाने का प्रयास करता है। DMF क्या है?

(A) देशीय खनिज फाउंडेशन

(B) राज्य खनिज फाउंडेशन

(C) जिला खनिज फाउंडेशन

(D) ग्रामीण खनिज फाउंडेशन

Correct Answer : C

Q :  

अंतर संसदीय संघ (Inter Parliamentary Union-IPU) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) जिनेवा

(B) मोरिसस

(C) न्यूयोर्क

(D) कनाडा

Correct Answer : A

Q :  

___________ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 'देशभक्ति' पर आधारित 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) दिल्ली

(D) जम्मू और काश्मीर

Correct Answer : C

Q :  

भारतीय नौसेना की तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी का नाम बताइए जिसे हाल ही में कमीशन किया गया था।

(A) आईएनएस कलवरी

(B) आईएनएस खांदेरी

(C) INS Shanush

(D) आईएनएस करंज

Correct Answer : D

Q :  

आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2021 में एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत का रैंक क्या था?

(A) 15

(B) 26

(C) 32

(D) 41

Correct Answer : C

Q :  

हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा जारी किए गए आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2021 में किस देश को पहला स्थान मिला है?

(A) सिंगापुर

(B) हांगकांग

(C) मॉरीशस

(D) दक्षिण कोरिया

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today