Get Started

टुडे जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - फरवरी 09

4 years ago 2.6K Views
Q :  

किस राज्य के वन विभाग ने पहली बार जल पक्षियों की जनगणना की है?

(A) महाराष्ट्र

(B) पश्चिम बंगाल

(C) असम

(D) त्रिपुरा

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, किस खेल से सम्बन्धित भारत के पूर्व खिलाड़ी ‘अख्तर अली’ का निधन हुआ है?

(A) टेनिस

(B) फुटबॉल

(C) क्रिकेट

(D) शतरंज

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, किसे भारत के लिए Google Cloud का MD नियुक्त किया गया है?

(A) विकास कुमार खुराना

(B) बिक्रम सिंह बेदी

(C) निशांत पाल सिंह

(D) रविन्द्र सिंह चोपड़ा

Correct Answer : B

Q :  

आयुष्मान भारत के नए मुख्य कार्यकारी (सीईओ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) राहुल सचदेवा

(B) अनिल त्यागी

(C) आर एस शर्मा

(D) विवेक कुमार शर्मा

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में किसने भारत की सबसे कम उम्र की महिला पायलट बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है?

(A) शिवांगी सिंह

(B) आयशा अजीज

(C) भावना कंठ

(D) अवनी चतुर्वेदी

Correct Answer : B

Q :  

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने सीईओ पद छोड़ने का घोषणा किया है उनकी जगह किसको सीईओ की जिम्मेदारी दी जाएगी?

(A) राजेश गोपीनाथन

(B) शिव नादर

(C) एंडी जेसी

(D) उदय कोटक

Correct Answer : C

Q :  

ब्लूमबर्ग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इनोवेशन इंडेक्स 2021 की लिस्ट में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?

(A) 50th

(B) 51st

(C) 52nd

(D) 53rd

Correct Answer : A

    

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today