फाउंडेशन फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन की ओर से भारत के कितने समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग के लिए चुना गया है?
(A) 7 समुद्री तट
(B) 18 समुद्री तट
(C) 5 समुद्री तट
(D) 8 समुद्री तट
किस महिला टेनिस जोड़ी ने लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन का महिला युगल खिताब जीत लिया है?
(A) क्रिस्टीना म्लादेनोविच (फ्रांस)
(B) टिमिया बाबोस (हंगरी), क्रिस्टीना म्लादेनोविच (फ्रांस)
(C) चार्ल्स मेकके
(D) शेक्सपियर
किस अभिनेत्री एवं नेता ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दी दिया उनका नाम क्या है?
(A) रेखा
(B) जया बच्चन
(C) माला सिन्हा
(D) खुशबू सुन्दर
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान का 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था?
(A) टिमिया बाबोस (हंगरी)
(B) क्रिस्टीना म्लादेनोविच (फ्रांस)
(C) चार्ल्स मेकके
(D) कार्लटन चैपमैन
विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के कारण बंद स्कूलों से कितने करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है?
(A) 3 लाख करोड़
(B) 7 लाख करोड़
(C) 5 लाख करोड़
(D) 8 लाख करोड़
गोवा राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नामांकन के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(A) अमेरिका पोस्ट
(B) इंडिया पोस्ट
(C) रूस पोस्ट
(D) चीन पोस्ट
देश का कौन सा राज्य घर-घर तक पेयजल पहुँचाने वाला पहला राज्य बन गया है?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) गोवा
Get the Examsbook Prep App Today