Get Started

Today Current Affairs Questions 2020 - June 28

5 years ago 3.2K द्रश्य
Today Current Affairs Questions 2020 Today Current Affairs Questions 2020
Q :  

किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, पुशपालकों के लिए ‘गोधन न्याय योजना’ शुरू की है?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) गुजरात

(C) राजस्थान

(D) छत्तीसगढ़

Correct Answer : D

Q :  

17 मई को विश्व में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(A) विश्व दूरसंचार दिवस

(B) अंतर्राष्ट्रीय संग्राहलय दिवस

(C) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

(D) अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस

Correct Answer : A

Q :  

2019 में पहली बार ग्लोबल रिफ्यूजी फोरम कहाँ आयोजित किया गया था?

(A) न्यू यॉर्क

(B) जिनेवा

(C) बर्लिन

(D) बार्सिलोना

Correct Answer : B

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव बने है?

(A) नर्मल देवगन

(B) संजय कुमार

(C) अरविन्द सिंधिया

(D) प्रवीण सिन्हा

Correct Answer : B

Q :  

किस देश में हाल ही में, भारत के बाहर पहला योग विश्वविद्यालय खुला है?

(A) सऊदी अरब

(B) चीन

(C) रूस

(D) अमेरिका

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक पाकिस्तान के किस शहर में पहला हिन्दू मन्दिर बनेगा?

(A) लाहौर

(B) कराची

(C) इस्लामाबाद

(D) रावलपिंडी

Correct Answer : C

Q :  

आर्थर डी लिटिल कंपनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते भारत में कितने लोग नौकरी गवां देंगे?

(A) Rs 14.5 करोड़

(B) Rs 14.5 करोड़

(C) Rs 15.5 करोड़

(D) Rs 13.5 करोड़

Correct Answer : D

 

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें