Q : A और B मिलकर किसी कार्य को 21 दिनों में पूरा कर सकते है। यदि A कार्य पूरा अकेले करने में 42 दिन लेता है, तो B को उसी कार्य को अकेले पूरा करने में कितने दिन लगेंगे?
(A) 32
(B) 42
(C) 27
(D) 36
गोपाल और रवि ने किसी काम को 480 रूपये में ठेके पर लिया। यदि गोपाल उस काम को 15 दिन में पूरा कर सकता है। और रवि उस काम को 10 दिन में पूरा कर सकता है उन्होंने इस काम को महेश के साथ मिलकर 5 दिन में पूर कर दिया तो बताइये कि महेश को कितने रूपये मिले।
(A) 80 रूपये
(B) 120 रूपये
(C) 160 रूपये
(D) 40 रूपये
A, B और C मिलकर 2700 रूपये 18 दिनों में कमाते है। A और C मिलकर 940 रूपये 10 दिनों में कमाते है। B और C मिलकर 1520 रूपये 20 दिनों में मिलकर कमाते है। तो C की प्रतिदिन की कमाई होगी।
(A) 10 रूपये
(B) 40 रूपये
(C) 20 रूपये
(D) 15 रूपये
कुछ श्रमिकों के द्वारा 100 दिनों में एक काम पूरा किया जाता है। हालांकि, 10 श्रमिकों की अनुपस्थिति के कारण , यह काम 110 दिनों में पूरा होता है। तो श्रमिकों की प्रारंभिक संख्या कितनी थी
(A) 100
(B) 110
(C) 55
(D) 50
राहुल एक काम को 20 दिनों में कर सकता हैं ।राहुल और श्याम एक साथ उसी काम को 15 दिन में करते हैं । अगर उन्हें उस काम के लिए 400 रुपये का भुगतान किया जाता हैं तो प्रत्येक का हिस्सा कितना होगा?
(A) Rs 300, Rs 100
(B) Rs 200, Rs 200
(C) Rs 250, Rs 150
(D) Rs 350, Rs 50
Get the Examsbook Prep App Today