16. A किसी कार्य को 18 दिन में, B, 20 दिन में तथा C, 30 दिन में पूरा कर सकता है. B तथा C मिलकर इस कार्य को आरंभ करते है किन्तु 2 दिन बाद वे कार्य छोड़कर चले जाते है. शेष कार्य को पूरा करने में A कितना समय लेगा?
(A) 10 दिन
(B) 12 दिन
(C) 15 दिन
(D) 16 दिन
17. एक पुरुष, एक स्त्री और एक लड़का मिलकर एक काम को 3 दिन में पूरा करते है. यदि एक पुरुष अकेला इसे 6 दिन में और एक लड़का अकेला इसे 18 दिन में पूरा करे, तो एक स्त्री अकेली इसे कितने दिन में पूरा करेगी ?
(A) 9 दिन
(B) 21 दिन
(C) 24 दिन
(D) 27 दिन
18. किसी कार्य को 7/10 भाग को A 15 दिन में पूरा करता है. उसके पश्चात वह B की सहायता से शेष कार्य को 4 दिन में पूरा करता है. पुरे कार्य को A तथा B मिलकर कितने दिन में पूरा करेंगे?
(A) 31/3 दिन
(B) 38/3 दिन
(C)
(D) 33 दिन
19. B किसी कार्य को जितने समय में करता है उसके 1/6 समय में A आधा काम करता है. यदि दोनों मिलकर इस कार्य को 10 दिन में समाप्त करे, तो B अकेला इस कितने दिन में समाप्त करेगा?
(A) 70 दिन
(B) 30 दिन
(C) 40 दिन
(D) 50 दिन
20. A, B, C एक कार्य को क्रमशः 36 दिन, 54 दिन तथा 72 दिन में पूरा कर सकते है. तीनो ने मिलकर कार्य आरंभ किया. काम समाप्त होने से 8 दिन पहले A ने कम छोड़ दिया तथा काम समाप्त होने से 12 दिन पहले B ने कम छोड़ दिया. C ने कितने दिन काम किया.
(A) 4 दिन
(B) 8 दिन
(C) 12 दिन
(D) 24 दिन
यदि आपको समय और काम के प्रश्नों के बारे में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे टिप्पणी अनुभाग में पूछ सकते हैं। अधिक अभ्यास के लिए अगले पृष्ठ पर जाएँ।
Get the Examsbook Prep App Today