6. A, B तथा C एक कार्य को क्रमशः 6 घंटे, 4 घंटे तथा 12 घंटे में समाप्त करते है. तीनो मिलकर इस कार्य को कितने घंटे में समाप्त कर सकंगे.
(A) 2 घंटे
(B) 5 घंटे
(C) 6 घंटे
(D) 8 घंटे
7. एक आदमी और एक लड़का मिलकर किसी कार्य को 24 दिन में पूरा कर सकते है. यदि अंतिम 6 दिनों में आदमी अकेला काम करे तो कार्य 26 दिन में समाप्त हो जाता है. लड़का अकेला इस कार्य को कितने दिन में समाप्त कर पायेगा?
(A) 72 दिन
(B) 20 दिन
(C) 24 दिन
(D) 36 दिन
8. A एक कार्य को 4 घंटे में, B तथा C मिलकर 3 घंटे में तथा A और C मिलकर उसे 2 घंटे में पूरा करते है. B अकेला इसे कितने दिन समाप्त करेगा ?
(A) 10 घंटे
(B) 12 घंटे
(C) 8 घंटे
(D) 24 घंटे
9. A, B की तुलना में तिन गुना अधिक कार्य कुशल है. अतएव वह किसी कार्य को B की तुलना में 60 दिन कम में पूरा कर सकता है. A तथा B मिलकर उस कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकंगे?
(A)
(B) 25 दिन
(C) 27 दिन
(D) 30 दिन
10. A तथा B मिलकर एक कार्य को 12 दिन में समाप्त करते है जबकि B तथा C इसे 16 दिन में समाप्त कर सकते है. पहले इस पर A ने 5 दिन में कार्य किया, फिर B ने 7 दिन कार्य किया तथा शेष कार्य C ने 13 दिन में समाप्त कर लिया. C अकेला इस कार्य को कितने दिन में पूरा करेगा?
(A) 16 दिन
(B) 24 दिन
(C) 36 दिन
(D) 48 दिन
यदि आपको समय और काम के प्रश्नों के बारे में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे टिप्पणी अनुभाग में पूछ सकते हैं। अधिक अभ्यास के लिए अगले पृष्ठ पर जाएँ।
Get the Examsbook Prep App Today