Get Started

Time and Work Questions for SSC in Hindi

4 years ago 11.6K Views

Practice Questions of Time and Work in Hindi

Q :  

साई किसी काम को 17 दिन में कर सकता है। जबकि बिंदु इसे 51 दिन में कर सकता है। साई पहले दिन काम करता है बिंदु दूसरे दिन काम करता है और काम के समाप्त होने तक यह क्रम जारी रहता है। काम को पूरा करने में कुल कितने दिन लगेंगे?

(A) 25

(B) 22

(C) 21

(D) 35

Correct Answer : A

Q :  

A  और B साथ मिलकर एक काम को 35 दिन में पूरा कर सकती है। यदि A अकेली काम करती है और उस काम के 4/7 भाग को पूरा कर शेष काम B के लिए छोड़कर चली जाती है, इस प्रकार यदि काम को पूरा करनें में 114 दिन लगते हैं। तो A,  जो दोनों में अधिक दक्ष है, को अकेले सारा काम पूरा करने में कितने दिन का समय लगेगा?  

(A) 48

(B) 42

(C) 40

(D) 45

Correct Answer : B

Q :  

5 पुरुष और 5 महिलाएं 3 दिनों में Rs.600 कमाते हैं। 10 पुरुष और 20 महिलाएं   5 दिनों में 3500 रूपये कमाते है।  6 पुरुष और 4 महिलाएं कितने दिनों में 1060 रूपये कमा सकते हैं। ?

(A) 5 दिन

(B) 10 दिन

(C) 6 दिन

(D) 12 दिन

Correct Answer : A
Explanation :

3 (5 M+5 W)=600
          5( 10 M+ 20 W)=3500

Solving we can get:

M=18

W=26

So we can find

Days =1060/6M+4W=5 days


Q :  

किसी काम के  भाग को A, 15 दिन में करता है वह शेष काम को B की सहायता से 4 दिन में पूरा करता है। तो A व B दोनों को साथ काम करने में कितना समय लगेगा।

(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : C

Q :  

A किसी काम को 12 दिनों में कर सकता है । 3 दिन A अकेले काम करता है । उसके बाद B भी काम में शामिल हो जाता है तथा 3 और दिन में वे काम खत्म कर देते है, तो B अकेले काम को कितने दिनों में करेगा? 

(A) 4 दिन

(B) 8 दिन

(C) 6 दिन

(D) 12 दिन

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today