A और B मिलकर एक विशेष कार्य को 6 दिनों में पूरा कर सकते हैं। यदि A अकेले उसी कार्य को 10 दिनों में पूरा कर सकता है, यदि वह अकेले कार्य करता है, तो B को कार्य को पूरा करने में कितने दिन लगेंगे?
(A) 15
(B) 16
(C) 14
(D) 12
(E) इनमे से कोई नहीं
यदि 6 पुरूष और 8 लड़के एक काम को 10 दिनों में खत्म करते है और 26 पुरूष और 48 लड़के उसी काम को 2 दिनों में कर सकते है , तो 15 पुरूष व 20 लड़के उसी काम को कितने दिनों में करेंगे ?
(A) 5 days
(B) 4 days
(C) 6 days
(D) 7 days
तरुण और उदय एक साथ किसी काम को 16 दिनों में पूरा कर सकते हैं; उदय और विवेक एक साथ 28(4/5) दिनों में काम पूरा कर सकते हैं; जबकि तरुण और विवेक एक साथ इसे 18 दिनों में पूरा कर सकते हैं। अकेले तरुण कितने दिनों में इसे पूरा कर सकता हैं?
(A) 18 days
(B) 24 days
(C) 30 days
(D) 36 days
(E) None of these
यदि 10 पुरूष या 20 लड़के 20 दिनों में 260 चटाइयाँ बना सकते है । 8 पुरूष तथा 4 लड़के 20 दिनों में कितनी चटाइयाँ बनाएँगें ?
(A) 260
(B) 240
(C) 280
(D) 520
तपस, मिहिर की तुलना मे दोगुनी तेजी से काम करता है । यदि दोनों मिलकर किसी काम को 12 दिनों में समाप्त करते हैं , तो तपस अकेले काम को कितने समय में खत्म करेगा ?
(A) 15 दिन
(B) 18 दिन
(C) 20 दिन
(D) 24 दिन
(A) 30
(B) 32
(C) 36
(D) 45
8 पुरुष और 4 महिलाएं मिलकर 6 दिनों में एक काम पूरा कर सकते हैं। एक आदमी द्वारा एक दिन में किया गया काम एक महिला के द्वारा एक दिन में कियेकाम से दोगुना है। यदि 8 पुरुषों और 4 महिलाओं ने काम करना शुरू कर दिया और 2 दिनों के बाद, 4 पुरुष छोड़ दिए और 4 नई महिलाएं शामिल हो गईं, तो काम कितने दिनों में पूरा होगा?
(A) 5 days
(B) 8 days
(C) 6 days
(D) 4 days
(E) 9 days
A और B एक साथ 4 दिन में किसी काम को पूरा कर सकते हैं। अगर A अकेला ही काम 6 दिन में पूरा कर सकता है तो B को काम पूरा करने में कितने दिन लगेंगे?
(A) 8
(B) 17
(C) 14
(D) 12
(E) इनमें से कोई नहीं
आठ मजदूर एक काम को 16 दिन में पूरा कर लेते हैं । आठों ने मिलकर 2 दिन काम किया और उसके बाद 8 मजदूर और आ गये तो शेष कार्य को सभी मिलकर पूरा करेंगे ।
(A) 8 दिन में
(B) 10 दिन में
(C) 9 दिन में
(D) 7 दिन में
‘ए’ अकेला एक काम को 16 घंटे में, ‘बी’ अकेला 20 घंटे में तथा ‘सी’ अकेला 24 घंटे में पूरा कर सकते हैं । तीनों ने मिलकर काम पूरा किया जिसकी मजदूरी रुपये 777 मिली । मजदूरी में ‘बी’ का हिस्सा होगा?
(A) Rs 213 / -
(B) Rs 252 / -
(C) Rs 280 / -
(D) Rs 315 /-
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें