Q : 10 पुरुषों की एक टीम एक कार्य को 12 दिनों में कर सकती है । उसी काम को 10 महिलाओं की टीम 6 दिनों में कर सकती है । यदि दोनों टीमें एक साथ काम करती है, तो कितने दिनों में काम खत्म होगा?
(A) 4 days
(B) 6 days
(C) 9 days
(D) 18 days
A एक काम को 10 दिनों में, B 15 दिनों में तथा C 20 दिनों में कर सकता है । A और C ने एक साथ 2 दिनों तक काम किया उसके बाद A की जगह B काम करने लगा । पूरा काम कितने दिनों में होगा?
(A) 12 दिन
(B) 10 दिन
(C) 6 दिन
(D) 8 दिन
यदि 10 पुरुष या 20 महिलायें या 40 बच्चे किसी कार्य को 7 दिनों में कर सकते हैं, तो 5 पुरुष, 5 महिलाएं और 5 बच्चे उस कार्य में से आधे कार्य को कितने दिन में कर सकते हैं?
(A) 6 दिन
(B) 4 दिन
(C) 8 दिन
(D) 5 दिन
A,B एवं C किसी कार्य को क्रमशः 6,12 एवं 24 दिनों में पूरा करते हैं। ये तीनों मिलकर इसी काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(A)
(B)
(C)
(D)
28 पुरुष 15 दिनों में एक काम पूरा कर सकते हैं और 15 महिलाएं 24 दिनों में एक ही काम पूरा कर सकती हैं । 1 दिन में 30 पुरुषों द्वारा किए गए काम की मात्रा और 1 दिन में 18 महिलाओं द्वारा किए गए काम की राशि के बीच संबंधित अनुपात क्या है?
(A) 10 : 7
(B) 3 : 5
(C) 5 : 4
(D) 9 : 5
(E) Not
Get the Examsbook Prep App Today