निम्नलिखित में से कौन सा अभिक्रमित अधिगम का मूलभूत सिद्धान्त नहीं है ?
(A) तत्काल पुनर्बलन
(B) स्व - गति
(C) स्व या विद्यार्थी द्वारा परीक्षण
(D) निष्क्रिय अनुक्रिया
एक व्यक्ति की युक्तिसंगत रूप से सोचने और समस्याओं का समाधान करने की क्षमता किसका अंग है?
(A) सूक्ष्म क्रियात्मक गतिविधि
(B) भाषा विकास
(C) संज्ञानात्मक विकास
(D) अच्छा प्रबंधन कौशल
ज्ञानेन्द्रीय विकास किस अवस्था में सर्वाधिक होता है?
(A) जन्म से एक वर्ष तक
(B) जन्म से दो वर्ष तक
(C) एक से दो वर्ष तक
(D) दो से पाँच वर्ष तक
अधिगम असमर्थता से युक्त बच्चों को शिक्षित करने के विभिन्न उपागम हैं
a . निवारक कार्यक्रम
b . बहु संवेदिक उपागम
c संज्ञानात्मक प्रशिक्षण
d . प्रायोगिक अधिगम
कोड :
(A) a, b, c, d
(B) b, c, d
(C) a, b, d
(D) a, b, c
गोलाकार आयताकार एवं लम्बाकार शारीरिक संरचना का व्यक्तित्व विकास का वर्गीकरण किसने दिया?
(A) शेल्डन
(B) क्रैशमेर
(C) स्पैंजर
(D) थार्नडाइक
वसीयत बनाते समय निम्नलिखित गवाह के रूप में मान्य नहीं है :
(A) कोई भी जानकार वयस्क व्यक्ति , जो कि वसीयत बनाने वाले व्यक्ति से छोटा हो।
(B) वसीयत करने वाले व्यक्ति का जीवन साथी।
(C) वसीयत का लाभार्थी
(D) ( 2 ) तथा ( 3 ) दोनों
कुछ व्यवहार सम्बन्धी असामान्यताएँ जो समस्यात्मक बच्चों में देखी जाती हैं:
a. चोरी करना
b. झूठ बोलना
c. क्रोध की प्रवृत्ति
d. नाखून खाना
कोड:
(A) a, b, c, d
(B) a, b, c
(C) a, b
(D) a, d
इनमें से कुछ नवजात सहजक्रियाएँ हैं
a. मोरो
b. किलकना
C. रूटिंग
d. बेबिन्सकी
e. रेंगना
कोड:
(A) a, c, d
(B) a, b, c
(C) b, c, d
(D) c, d, e
विकास के निकट दूर क्रम के सिद्धांत के अनुसार कौन सा अंग सर्वप्रथम कार्यरत होता है?
(A) सिर
(B) हृदय
(C) हाथ
(D) पैर
एक वर्ष की उम्र पर शिशु के शारीरिक माप में निम्नलिखित परिवर्तन आते हैं:
(A) शरीर भार तिगुना हो जाता है व लंबाई 50 % बढ़ जाती है।
(B) शरीर भार दुगुना हो जाता है व लंबाई 25 % बढ़ जाती है।
(C) शरीर भार तिगुना हो जाता है व लंबाई 100 % बढ़ जाती है।
(D) शरीर भार दुगुना हो जाता है व लंबाई तीन गुना बढ़ जाती है।
Get the Examsbook Prep App Today