समायोजन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा प्राणी अपनी आवश्यकताओं और आवश्यकताओं की पूर्ति को प्रभावित करने वाली परिस्थितियों में संतुलन रखता है। यह कथन है ?
(A) गैसा फेयर व हीवरी
(B) बौरिंग, लैंगफैलड एवं बैलड
(C) गैटस एवं अन्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
व्यक्तित्व आकलन विधि है ?
(A) बी.एफ. स्किनर का टैण्टोफोन
(B) खेल का अभिनय विधि
(C) कहानी पूर्ति परीक्षण
(D) उपरोक्त सभी
बालकों में सृजनात्मक के विकास हेतु सकारात्मक अभिवृत्ति के निर्माण में विद्यालय की भूमिका हो सकती है, उक्त कथन है ?
(A) डाॅ. एस. एस. चौहान का
(B) डाॅ. ओ. एस. मित्तल का
(C) फ्रायड का
(D) गिलफोर्ड का
अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक हैं ?
(A) भूख एवं परिपक्वता
(B) प्रशंसा एवं निन्दा
(C) शिक्षण-पद्धति एवं अभ्यास
(D) उपरोक्त सभी
"मानसिक स्वास्थ्य सम्पूर्ण व्यक्तित्व का सामंजस्यपूर्ण कृत्य है" यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
(A) हैडफील्ड
(B) बिने
(C) कोहलर
(D) पियाजे
मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का महत्व है ?
(A) रोकथाम की दृष्टि से
(B) निराकरण की दृष्टि से
(C) संरक्षणात्मक दृष्टि से
(D) उपरोक्त सभी
Get the Examsbook Prep App Today