Get Started

सिलोलिजम प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रश्न और उत्तर

5 years ago 11.2K द्रश्य
syllogism questions and answerssyllogism questions and answers
Q :  नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कवन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए है, हालांकि उनमें सामान्य जात तथ्यों से भिन्नता हो सकती है । सभी निष्कर्ष पढ़े और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत है । 


कथन: 

कुछ विद्यालय, प्रयोगशाला है । 

सभी प्रयोगशाला, थियेटर है । 

निष्कर्षः 

I. कुछ थियेटर, विद्यालय है । 

II. कोई विद्यालय थियेरटर नहीं है 

(A) न तो निष्कर्ष । और न ही ।। अनुसरण करता है ।

(B) निष्कर्ष । अनुसरण करता है ।

(C) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(D) दोनों निष्कर्ष और अनुसरण करता है।

Correct Answer : B

निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दो कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दोनों कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्य/ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। आपको यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष, यदि कोई है, दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।

Q :  

कथन : 

I. कुछ पेपर पेन है । 

II. सभी पेंसिल पेन है । 

निष्कर्षः 

I. कुछ पेन पेंसिल है । 

II. कुछ पेन पेपर है । 

(A) दोनों निष्कर्ष और II अनुसरण करते है ।

(B) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है ।

(C) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

(D) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है ।

Correct Answer : A

Q :  

कथन: 

कुछ लड़के, आदमी है । 

कोई आदमी काला नहीं है । 

निष्कर्षः 

I. कुछ लड़के काले नही है । 

II. कुछ आदमी, लड़के है । 

(A) दोनों अनुसरण करते है ।

(B) न तो I और न ही II अनुसरण करता है ।

(C) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है ।

(D) केवल निष्कर्ष ।। अनुसरण करता है।

Correct Answer : D

निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दो कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दोनों कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्य/ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। आपको यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष, यदि कोई है, दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।

Q :  

कथनः 

I. सभी बच्चे विद्यार्थी है । 

II. सभी बच्चे, खिलाड़ी है । 

निष्कर्षः 

I. सभी किक्रेटर विद्यार्थी है । 

II. सभी बच्चे, खिलाड़ी है । 

(A) दोनो निष्कर्ष I और II अनुसरण करता है ।

(B) निष्कर्ष ।। अनुसरण करता है ।

(C) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करते है ।

(D) न तो निष्कर्ष I और न ही ॥ अनुसरण करते है ।

Correct Answer : B

Q :  

कथन : 

कुछ राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता है। 

सभी डॉक्टर सामाजिक कार्यकर्ता है। 

निष्कर्षः 

I. कुछ डॉक्टर, राजनीतिज्ञ है। 

II. कुछ सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर भी है और राजनीतिज्ञ भी। 

(A) निष्कर्ष । और ।। दोनों अनुसरण करते है ।

(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है ।

(C) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है ।

(D) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें