SSC, RRB, IBPS, RPSC, UPSC आदि सभी परीक्षाओं के परीक्षा सिलेबस में लॉजिकल रिजनिंग सेक्शन में सिलोलिजम टॉपिक को शामिल किया जाता है। सिलोलिजम टॉपिक प्रतियोगी परीक्षाओं में रीजनिंग के चुनौतीपूर्ण टॉपिक्स में से एक है। सामान्यत: सिलोलिजम से संबंधित प्रश्नों में दो या दो से अधिक कथन होते हैं और यह कथन निष्कर्षों की संख्या का अनुसरण करते है। छात्रों को यह निष्कर्ष निकालना होता है कि कौन सा निष्कर्ष लॉजिकली कथन का अनुसरण करता है।
यहां आज इस लेख में, मैंने सिलोलिजम पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्रदान किये हैं, जिनमें प्रत्येक प्रश्न में दो कथन और उनके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए दोनों कथनो को सत्य समझना है, हालांकि स्पष्ट अनुमानों और रेगुलर प्रैक्टिस के साथ, आप लॉजिकल रिजनिंग सेक्शन में अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं। प्रैक्टिस शुरु करें-
नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कवन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए है, हालांकि उनमें सामान्य जात तथ्यों से भिन्नता हो सकती है । सभी निष्कर्ष पढ़े और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत है । कथनः सभी कप प्लेट हैं । कोई प्लेट दुकान नहीं है । निष्कर्षः I. कोई कप दुकान नहीं है । II. कोई दुकान प्लेट नहीं है ।
(A) केवल निष्कर्ष ( II ) सही है ।
(B) दोनों ही निष्कर्ष सही हैं ।
(C) केवल निष्कर्ष ( I ) सही है ।
(D) न तो निष्कर्ष (I) न ही निष्कर्ष (II) सही है ।
कथन :
उत्सुक व्यक्ति , विद्वान लोग है ।
कुछ व्यक्ति , उत्सुक व्यक्ति है ।
निष्कर्षः
I. कुछ उत्सुक व्यक्ति, विद्वान लोग है ।
II. कुछ विद्वान लोग, डाक्टर है ।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है ।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।
(C) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते है ।
(D) न तो । और न ही II
कथन :
सभी कप प्लेट हैं ।
कुछ प्लेट ग्लास हैं ।
निष्कर्षः
I. कुछ ग्लास कप हैं ।
II. सभी ग्लास कप हैं ।
(A) न तो निष्कर्ष (I) न ही निष्कर्ष (II) सही है ।
(B) दोनों ही निष्कर्ष सही हैं।
(C) केवल निष्कर्ष (I) सही है ।
(D) केवल निष्कर्ष (II) सही है ।
कथन:
कोई अध्यापक साइकिल से स्कूल नहीं जाता है।
आनंद साइकिल द्वारा स्कूल आता है ।
निष्कर्षः
I. आनन्द, अध्यापक नहीं है ।
II. आनन्द एक विद्यार्थी है ।
(A) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है ।
(B) निष्कर्ष I अनुसरण करता है ।
(C) निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते है ।
कथनः
कुछ लड़के मेहनती हैं ।
सभी मेहनती बुद्धिमान हैं ।
निष्कर्षः
I. कुछ मेहनती बुद्धिमान नहीं हैं ।
II. सभी मेहनती बुद्धिमान हैं ।
III. कुछ बुद्धिमान मेहनती नहीं हैं ।
(A) सभी निष्कर्ष सही हैं ।
(B) कोई भी निष्कर्ष सही नहीं है ।
(C) केवल निष्कर्ष (I) सही है ।
(D) केवल निष्कर्ष ( II ) तथा निष्कर्ष ( III ) सही है ।
Get the Examsbook Prep App Today